बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। एक्ट्रेस ने अपनी मेहनत और अपने टैलेंट के दम पर दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है। ‘शेरनी’, ‘नो वन किल्ड जेसिका’, ‘भूल भुलैया’ जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकीं विद्या बालन ने साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म ‘परिणीता’ के जरिए बॉलीवुड डेब्यू किया था।
हालांकि एक समय में उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा था। एक दफा तो उन्हें 13 फिल्मों से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें एक बार कॉफी शॉप के बाहर भीख मांगनी पड़ी थी। आखिर क्या थी पूरी कहानी आइए आपको बताते हैं।
कॉफी शॉप के बाहर मांगनी पड़ी थी भीख
विद्या बालन अपनी फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहती हैं। अपने एक पुराने इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था कि “मैं इंडियन म्यूजिक ग्रुप नाम के एक ग्रुप का हिस्सा थी। ये ग्रुप हर साल क्लासिकल म्यूजिक कॉन्सर्ट ऑर्गनाइज करता था। ये तीन दिनों तक चलने वाला फेस्टिवल है और इस दौरान रात भर लगातार परफॉर्मेंस हुआ करती थी। मैं ऑर्गनाइजिंग कमेटी का हिस्सा थी। कमेटी के साथ में वॉलंटियर किया करती थी। ये फेस्टिवल बहुत अच्छे से ऑर्गेनाइज किया जाता था। हम इस बात का ख्याल रखते थे कि फेस्टिवल के दौरान हर काम व्यवस्थित ढंग से हो। रात में जब हमारा काम खत्म हो जाता था तब हम नरीमन पॉइंट तक टहलने जाते थे। एक बार मुझे चैलेंज दिया गया था कि मैं ओबेरॉय द पाल्म्स की मैं उनकी कॉफी शॉप पर जाकर उनका दरवाजा खटखटा कर ये बोलूं कि मुझे खाने के लिए कुछ दे दें। तो मैं वहां गई और मैंने ये करके दिखा दिया।”
मेरा दोस्त शर्मिंदा हो गया था
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि “मैंने बहुत बार खटखटाया। मैंने कहती रह गई- प्लीज, मैं भूखी हूं। मैंने कल से कुछ नहीं खाया है। कुछ देर बाद वो लोग दूसरी ओर देखने लगे। उन्हें पता भी नहीं चला कि मैं एक्टर हूं। मेरे लगातार खटखटाने से वो लोग इरिटेट हो रहे थे। इसके बाद मेरा दोस्त शर्मिंदा हो गया और मुझे आने के लिए कहा। हालांकि मैं शर्त जीत गई थी। मैंने जिम-जैम बिस्कुट के लालच में ये डेयर करने के लिए हां की थी। उस समय ब्रिटानिया हमारे कॉन्सर्ट को स्पॉन्सर कर रहा था।”
विद्या बालन वर्कफ्रंट
विद्या बालन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दो और दो प्यार’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। फिल्म का हाल ही में मजेदार ट्रेलर रिलीज हुआ था। जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। यह फिल्म 19 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में इलियाना डिक्रूज, प्रतीक गांधी और सेंधिल राममूर्ति लीड रोल में हैं। विद्या बालन लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं।