बॉलीवुड में सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन की एक्टिंग के बारे में जितनी भी बात की जाए कम ही होगी। उन्हें बिग बी नाम ऐसे ही नहीं मिला वो असल में बी-टाउन के Big B हैं। बिग बी की एक्टिंग की बात होगी तो साथ में उनकी दमदार आवाज और भारी भरकम डायलॉग्स की बात भी होगी। अमिताभ बच्चन ने हिंदी सिनेमा को न जाने कितने हिट डायलॉग दिए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं WWE के फेमस रेसलर Triple H भी अमिताभ बच्चन के कायल हैं। आइए बताते हैं जब Triple H से बिग बी का कोई एक डायलॉग बोलने के लिए कहा गया तो उन्होंने कौन-सा डायलॉग बोला था।

ट्रिपल एच यानी हंटर हर्स्ट हेम्सले, अमेरिका के फेमस रेसरल को रिंग में इसी नाम से बुलाया जाता है। असल में 13 बार विश्व चैंपियन रह चुके ट्रिपल एच का नाम पॉल माइकल लेवेस्क है। ट्रिपल एच ने 8 बार WWE चैंपियनशिप जीती है और 5 बार हेवीवेट चैंपियनशिप जीती है।

हाल ही में ट्रिपल एच WWE इवेंट के प्रमोशन के लिए मुंबई आए थे। तब एक इंटरव्यू के दौरान उनसे बिग बी का फेमस डायलॉग सुनाने के लिए कहा गया था।

ट्रिपल एच ने इस इंटरव्यू के दौरान अमिताभ बच्चन की साल 1988 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म शहंशाह का डायलॉग बोला था। ट्रिपल एच ने इस फिल्म का फेमस डायलॉग ‘रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं’ बोला था।