कलर्स टीवी के मशहूर कॉमेडी शो ‘एंटरटेनमेंट की रात’ एक बार फिर से ऑन एयर किया गया है। हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन और कोरियोग्राफर फराह खान शो का हिस्सा बनी थीं। रवीना और फराह शो के होस्ट बलराज के साथ जमकर मस्ती करते हुए नजर आईं। शो में रवीना टंडन और अभिनेता संजय दत्त की साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म हिट फिल्म ‘आतिश’ के एक सीन को भी रिक्रिएट किया गया। शो में रवीना के एक्ट को देखकर दर्शक ठहाके लगाने को मजबूर हो गए।

‘एंटरटेनमेंट की रात शो’ में शो के होस्ट बलराज ने रवीना को उनकी फिल्म ‘आतिश’ का एक सीन दोबारा से करने के लिए कहा। जबकि उस सीन की डायरेक्टर फराह खान को बनाया। बलराज कहते हैं कि रवीना मैम फिल्म आतिश के उस सीन को करेंगी, जिसमें वह कादर खान सर के होटल में संजू बाबा से मिलती हैं। शो में संजय दत्त के रोल को कॉमेडियन मुबीन सौदागर ने निभाया। फराह खान के एक्शन कहते ही बलराज संजू बाबा बने मुबीन से कहते हैं कि हाय बोलो। इसके बाद रवीना से बलराज कहते हैं कि हाय बोलो, रवीना हंसते हुए कहती हैं, हे! भगवान कहां से कहां आ गई। रवीना संजू बाबा से पूछती हैं कि क्या आप कुछ खाओगे, मुबीन जवाब में कहते हैं, हां, लेकिन बिल आप भरोगी। इसके बाद फराह के साथ शो की ऑडियंस भी ठहाके लगाने लगती है।

इतना ही नहीं, फराह खान कहती हैं, ”मेरी सभी कारें बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के द्वारा गिफ्ट की गई हैं, जब भी कोई फिल्म पूरी होती है तो वह कार गिफ्ट करते हैं। अब मुझे लगता है कि नई कार लेनी है तो मैं शाहरुख खान के साथ एक फिल्म कर लूं।” इसके साथ ही शो के होस्ट बलराज को रवीना और फराह ने होस्ट सौम्या टंडन को प्रपोज करने के टिप्स भी दिए। रवीना और फराह ने सास-बहू का रोल अदाकर शो में दर्शकों को हंसाया। रवीना टंडन फिलहाल लाइमलाइट से दूर हैं। पिछले कुछ सालों से वह किसी भी फिल्म में नजर नहीं आईं। रवीना टंडन को आखिरी बार साल 2017 में रिलीज हुई ‘साहब’ फिल्म में देखा गया था।