धर्मेंद्र अपने फिल्मों के अलावा अपनी जिंदादिली के लिए भी जाने जाते हैं। उम्र के इस पड़ाव में भी वो अपने फैंस से लगातार जुड़े रहते हैं। धर्मेंद्र के दुनिया भर में फैले फैंस में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ़ भी शामिल हैं। नवाज शरीफ जब प्रधानमंत्री थे और 2014 में भारत आए थे तब उन्होंने धर्मेंद्र से मुलाकात भी की थी।

इस बात का जिक्र धर्मेंद्र ने बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में किया था। उन्होंने बताया था, ‘जब नवाज शरीफ दिल्ली आए थे, उनसे मुलाकात हुई थी। नवाज ने बताया कि उनका परिवार भारत में था और सड़क मार्ग से जा रहा था तो रास्ते में मेरे घर के सामने कार रुकवाई गई। उन्होंने अपनी पत्नी और बच्चों को बताया था, देखो ये है धर्मेंद्र का घर।’

र्मेंद्र के आम फैंस के किस्से भी काफी मशहूर हैं। एक बार उनका एक फैन पंजाब से उन्हें देखने के लिए मुंबई आ गया था। इस बात का जिक्र धर्मेंद्र के छोटे बेटे बॉबी देओल ने एक इंटरव्यू में किया था। उन्होंने बताया था, ‘मुझे याद है कि एक अजनबी सिक्योरिटी गार्ड को परेशान कर रहा था और उस पर आक्रामक हो रहा था। पापा ने जैसे ही आवाजें सुनीं, वो देखने के लिए नीचे चले गए।’

उन्होंने आगे कहा था, ‘सिक्योरिटी गार्ड उस व्यक्ति को लेकर वहां से जा रहा था, तभी उसने पापा को देखा और आकर पैर पकड़ लिए। उस अजनबी ने कहा, ‘पाजी मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं। मैं पंजाब से यहां तक केवल आपको देखने आया हूं। आप मारना चाहते हैं तो मार लो लेकिन मैं आपको देखकर खुश हूं।’

बॉबी ने बताया था कि पहले से धर्मेंद्र ने उसे डांटा फिर घर में लेकर गए थे। उन्होंने उसे खाना खिलाया और पहनने के लिए कपड़े दिए थे। धर्मेंद्र अपने फैंस से सोशल मीडिया के जरिए भी जुड़े रहते हैं। वो अक्सर फैंस के कमेंट्स पर रिप्लाई करते दिख जाते हैं।