2001 में जब न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर आतंकी हमला हुआ था, उस वक्त फिल्म डायरेक्टर संजय गुप्ता अमेरिका में अपनी फिल्म कांटे की शूटिंग कर रहे थे। सुनील शेट्टी भी फिल्म का हिस्सा थे। हाल ही में एक इंटरव्यू में शेट्टी ने उस घटना को याद किया जब 9/11 के ठीक बाद लॉस एंजिल्स में पुलिस ने उन्हें बंदूक की नोक पर पकड़ लिया था। अभिनेता ने कहा कि जब ये घटना घटी तब वो अपने होटल में थे और उन्हें घुटनों के बल बैठना पड़ा था और उन्हें हथकड़ी भी लगायी गयी थी।
दाढ़ी देख सुनील शेट्टी को समझ लिया था आतंकी
चंदा कोचर के यूट्यूब चैनल से बात करते हुए सुनील शेट्टी ने बताया कि जब 9/11 हुआ तब वे एलए पहुंचे ही थे और जब उन्होंने टीवी पर हमले के बारे में देखा। उस वक्त उन्हें समझ नहीं आया कि ये सच में हो रहा था।
एक्टर ने कहा, “मुझे बंदूक की नोक पर पकड़ा जा रहा है, क्योंकि मेरी दाढ़ी है। हमने शूटिंग की और मैं होटल में जा रहा था और मैं लिफ्ट में गया और मैं अपनी चाबियां भूल गया था। तो एक अमेरिकी सज्जन वहां थे। वो मुझे देखे जा रहे थे और मैंने कहा कि क्या आपके पास चाबी है? क्योंकि मैं अपनी भूल गया हूं और मेरा स्टाफ बाहर गया है। वो बाहर भागा और हंगामा करने लगा। तो सड़क से गन लिए पुलिस वाले अंदर आए और उन्होंने कहा ‘नीचे उतरो वरना हम गोली मार देंगे’।”
सुनील शेट्टी ने बताया कि वो काफी हैरान थे और अपने घुटनों के बल बैठे थे। “मुझे नहीं पता था कि क्या हो रहा है, तो मुझे घुटनों पर आना पड़ा। उन्होंने मुझे हथकड़ी पहना दी।” एक्टर ने बताया कि तभी उनके प्रोडक्शन क्रू और होटल मैनेजमेंट की तरफ से एक शख्स वहां था, जो पाकिस्तानी था। उन्होंने पुलिस को बताया कि सुनील शेट्टी एक एक्टर हैं। शेट्टी ने कहा, “उस वक्त हम जिन चीजों से गुजरे, वो सब बहुत क्रेजी था। मुझे नहीं पता था कि आगे क्या होने वाला है, क्योंकि बहुत हंगामा हो रहा था…”
सुनील शेट्टी ने कहा कि उन्होंने सिर्फ एक चाबी के लिए इशारा किया था लेकिन उन्हें गलत समझा गया। “मुझे लगा कि वो भाषा नहीं समझता, शायद वो अंग्रेजी नहीं बोलता। इसलिए मैंने चाबी का इशारा किया और ये मेरे खिलाफ हो गया।” बता दें कि जिस फिल्म की शूटिंग के लिए सुनील शेट्टी वहां थे उसमें उनके लिए संजय दत्त, अमिताभ बच्चन, कुमार गौरव भी हैं।