Sunny Deol: बॉलीवुड में ‘ढाई किलो का हाथ’ वाले डायलॉग के लिए पॉपुलर सनी देओल वैसे तो बहुत शांत किस्म की पर्सनालिटी हैं। लेकिन एक बार वह काफी गुस्से में आ गए थे जब उन्होंने अपने पिता धर्मेंद्र के बारे में लोगों से सुना कि वह ‘अडल्ट फिल्म में काम कर रहे हैं?’ दरअसल, 90 के दशक के सुपरस्टार धर्मेंद्र जहां अपनी सक्सेस को एंजॉय कर रहे थे। ऐसे में उनकी लाइफ में एक ऐसा मोड़ आया जहां वह एक गलती कर बैठे। खास बात ये रही कि उन्हें इस गलती का अंदाजा ही नहीं था। उस वक्त धर्मेंद्र ने एक फिल्म साइन की थी। बी-ग्रेड फिल्में बनाने के लिए मशहूर डायरेक्टर कांति शाह उस फिल्म को बना रहे थे।
ऐसे में डायरेक्टर ने धर्मेंद्र को एक सीन शूट करने के लिए कहा। इसके लिए उन्हें कहा गया कि धर्मेंद्र को इस सीन में घोड़ा चलाना है और शर्टलेस घोड़े पर बैठना है। ऐसे में उनके बदन पर तेल लगाया जाएगा। इसके बाद उन्हें मसाज कराने के लिए कहा गया। धर्मेंद्र भी मान गए क्योंकि उन्हें लगा कि शायद यह एक्शन सीन शूट होने वाला है।
लेकिन कांति ने धर्मेंद्र के साथ यहां दगाबाजी की। शरीर पर तेल लगाने के नाम पर उन्होंने धर्मेंद्र के चेहरे के क्लोज शॉट ले लिए। लेकिन कांति तो अपना काम कर रहे थे। इसके बाद कांति ने धर्मेंद्र के उस चेहरे के शॉट को उनके बॉडी डबल पर इस्तेमाल कर बी-ग्रेड फिल्म के लिए रेप का सीन बना डाला।
इस बारे में धर्मेंद्र को पता ही नहीं चला। लेकिन लोगों ने धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल से इस बारे में पूछना शुरू कर दिया। इस खबर के सामने आने के बाद सनी देओल का पारा चढ़ गया। इसके बाद पहले तो सनी देओल ने कांति शाह को फोन कर अपने घर बुला लिया।
इसके बाद हड़काते हुए उन्होंने कांति को कहा कि वह इस फिल्म को सभी सिनेमाधरों से तुरंत हटा ले नहीं तो वह उनके खिलाफ कानूनी हल निकालेंगे। सनी देओल का वह गुस्से वाला रूप देख कर कांति डर गए और उस फिल्म को हटवा लिया गया।
