Happy Birthday Sunil Grover: जाने माने कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। टीवी के पसंदीदा शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में ‘डॉक्टर गुलाटी’ और ‘गुत्थी’ के किरदार से फैंस के दिलों पर राज करने वाले सुनील ग्रोवर आज यानी 3 अगस्त को अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं। आज सुनील की गिनती इंडस्ट्री के टॉप कॉमेडियन में की जाती है। आज एक्टर के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनसे जुड़े कुछ अहम किस्से बताने जा रहे हैं, जो शायद ही आपको पता होंगे।

हरियाणा में हुआ था एक्टर का जन्म

सुनील ग्रोवर का जन्म 3 अगस्त 1977 को हरियाणा के मंडी डबवाला में हुआ था। एक्टर के पिता बैंक में मैनेजर थे। सुनील की स्कूलिंग हरियाणा के शिक्षा आर्य विद्या मंदिर डबवाली से हुई। वहीं सुनील ने पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से थिएटर में मास्टर की डिग्री ली। बचपन से ही एक्टर का रुझान एक्टिंग की तरफ था। इसलिए पढ़ाई पूरी होने के बाद उन्होंने मुंबई का रुख किया। मुंबई आने के बाद शुरूआत में कॉमेडियन को लगा कि मुंबई में काम पाना आसान हैं, इसलिए काम पर ध्यान नहीं दिया और खूब मस्ती की और जल्द ही उनकी सारी सेविंग्स खत्म हो गई। इसके बाद एक्टर का असली स्ट्रगल शुरू हुआ।

ऐसे मिला पहला ब्रेक

सुनील ग्रोवर को पहला ब्रेक दिल्ली के एक रेडियो से मिला था। यहां एक्टर का शो काफी वायरल हुआ था। इस शो की पॉपुलैरिटी की वजह से उन्हें रेडियो, टीवी और फिल्म के ऑफर मिलने लगे। रेडियो के बाद एक्टर ने 1998 में रिलीज हुई फिल्म प्यार तो होना ही था में काम किया था। इस फिल्म में एक्टर ने नाई को रोल निभाया था। द लीजेंड ऑफ भगत सिंह, इंसान, गजनी जैसी फिल्मों में भी उन्होंने अपनी कुछ मिनट की एक्टिंग से लोगों को एंटरटेन किया है। इसके बाद एक्टर ने टीवी का रुख किया और गुत्थी, डॉ. मशहूर गुलाटी, रिंकू भाभी बनकर सभी को खूब हंसाया। कपिल शर्मा के शो में एक्टर के किरदार को खूब पसंद किया गया।

कपिल शर्मा से हुआ झगड़ा

कपिल शर्मा और सुनील के झगड़ा से तो सभी वाकिफ हैं। फ्लाइट में दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। दरअसल कपिल ने सुनील को भला-बुरा कह दिया था। जिसके बाद एक्टर ने कपिल शर्मा शो को अलविदा कह दिया था। सुनील के शो छोड़ने के बाद कपिल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बताया था कि उन्होंने बीते 5 सालों में पहली बार सुनील से इस तरह से बात की है और ऐसी चीजें दोस्तों के बीच होती रहती हैं। पोस्ट के आखिरी में उन्होंने लिखा था कि ‘पाजी माफ करिए अगर मैंने आपको दुख पहुंचाया हो। आपको पता है कि मैं आपसे कितना प्यार करता हूं। मैं भी उदास हूं।’

सुनील ने कपिल को लेकर कही थी यह बात

कपिल के इस पोस्ट पर सुनील ने जवाब देते हुए कहा था कि ‘भाई जी हां आपकी इस हरकत से मैं भी बहुत ज्यादा दुखी हूं। आपके साथ काम करके मैंने बहुत कुछ सीखा है। मेरी आपको एक सलाह है कि आप इंसानों को जानवरों जैसे ट्रीट नहीं किया कीजिए। हम सब भले ही आपकी तरह कामयाब नहीं हैं और ना ही आपके जैसे टैलेंटेड नहीं हैं। मान लीजिए कि हम सब आप जितने ही काबिल हैं तो आप किसकी वैल्यू ज्यादा करेंगे। इसी कारण आप दूसरों के काम की भी इज्जत किया करो। अगर गलती पर आपको कोई सही राय देता है तो उसे गाली ना दिया करें। महिलाओं के सामने अभद्र भाषा को प्रयोग ना किया करो क्योंकि उन्हें आपके स्टारडम से कोई फर्क नहीं पड़ता। आपका बहुत धन्यवाद कि आपने मुझे एहसास दिलाया कि ये शो आपका है और किसी को भी शो से निकालने की दम आप रखते हैं। आप अपने फील्ड में बेस्ट हैं लेकिन भगवान बनने की कोशिश ना करें। बस आप इस बात का ध्यान रखें। आशा करता हूं कि आपको और सफलता मिले।’