बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इन दिनों अपनी फिल्म पठान को लेकर सुर्खियों हैं। इस फिल्म का ट्रेलर सामने आ चुका है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।

यह फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ‘पठान’ (Pathaan) रिलीज से पहले शाहरुख खान के फैंस एक्ट्रर के कुछ पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। इसी बीच एक अवार्ड शो का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शाहरुख खान राजकुमार राव (Rajkumar Rao) से कहते नजर आ रहे हैं कि सलमान खान (Salman Khan) तो सालों पहले प्रेग्नेंट हो गए थे।

क्या है थ्रोबैक वीडियो

दरअसल यह वीडियो साल 2019 का में आयोजित हुए फिल्मफेयर अवार्ड्स के दौरान का है। वीडियो में शाहरुख खान राजकुमार राव से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। शाहरुख खान कहते हैं कि ‘आजकल लोग कह रहे हैं कि वो सही फिल्में नहीं चुन रहे हैं।’ इस पर राजकुमार राव कहते हैं कि ‘लोगों को कुछ फिल्मों के उदाहरण देते हैं।’ इस पर शाहरुख खान कहते हैं कि ‘आज के दौर में जो भी फिल्में बन रही हैं वह हम सब पहले ही कर चुके हैं।’

राजकुमार राव आयुषमान खुराना की फिल्म ‘बधाई हो’ का जिक्र करते हुए कहते हैं कि ‘इस फिल्म में नीना गुप्ता जी मां हैं लेकिन प्रेग्नेंट हो जाती हैं।’ इतने में शाहरुख खान बोल पड़ते हैं कि किया नया है इसमें ‘सलमान भाई तो सालों पहले प्रेग्नेंट हो गए थे।’ इस पर शाहरुख से सवाल करते हुए राजकुमार कहते हैं कि ‘सलमान भाई प्रेग्नेंट कैसे हो गए? उनकी तो शादी ही नहीं हुई है?’ इस पर शाहरख कहते हैं कि ‘भाई कुछ भी कर सकते हैं, बिना शादी के अपने आपको प्रेग्नेंट भी कर सकते हैं।’ बता दें कि इस दौरान एक्टर सलमान की फिल्म हम आपके हैं कौन फिल्म के दीदी तेरा देवर दीवाना गाने की बात कर रहे थे।

इन फिल्मों में नजर आएंगे शाहरुख खान

बता दें कि शाहरुख खान पठान के अलावा निर्देशक एटली के साथ फिल्म जवान में नजर आएंगे। इसके अलावा एक्टर तापसी पन्नू के साथ राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में भी दिखाई देंगे। वहीं सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान किक 2, किसी का भाई किसी की जान, टाइगर 3 और नो एंट्री में दिखाई देंगे।