जाह्नवी कपूर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि अपनी बहन खुशी कपूर के लिए उनके मन में एक्टिंग छोड़ने का विचार आ चुका है। खुशी कपूर जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’के साथ एक्टिंग में अपना डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्तय नंदा भी हैं।
जाह्नवी ने बताया कि वो इन दिनों खुशी के प्रति मां जैसा महसूस कर रही हैं। उनका व्यवहार वास्तव में अपनी मां श्रीदेवी जैसा होता जा रहा है। जाह्नवी ने इस बारे में बात करते हुए कहा,”आजकल में खुशी के प्रति मेरी भावनाएं मां जैसी होती जा रही हैं। जैसे-जैसे दिन बीतते जा रहे हैं मैं कई चीजें सोच रही हूं और वो उसे वो सारी बातें बोल रही हूं जो मेरी मां मुझे कहा करती थीं”
खुशी को शूट पर अकेला छोड़ बना लिया था एक्टिंग छोड़ने का मन
जाह्नवी ने कहा कि उन्हें लगता कि वो खुशी के लिए कई चीजें नहीं कर पा रही हैं। जिसके कारण उनके मन में एक्टिंग करियर छोड़ खुशी को सपोर्ट करने का विचार आता है। जाह्नवी ने कहा,”खुशी के शूट के पहले दिन मैं उसके साथ थी। लेकिन जब वो पहला शॉट देने वाली थी मुझे वहां से निकलना पड़ा। मुझे ‘बवाल’ की शूटिंग के लिए लखनऊ निकलना था। और मैं बस रोये जा रही थी। मुझे लग रहा था, ‘कैसी बहन हूं मैं।’क्या मतलब है इसका। मैं उसके शूट के पहले दिन ही उसके साथ नहीं रह पाई। मेरा मूड बहुत खराब था और मैं बस सोच रही थी,’मैं एक्टिंग छोड़ रही हूं।’मुझे मेरी बहन के पास होना चाहिए। मुझे ये देखना होगा कि सब ठीक है।”
श्रीदेवी भी बेटियों के लिए छोड़ना चाहती थीं एक्टिंग
जाह्ववी ने ये भी बताया कि करियर की ऊंचाईयों पर पहुंचने के समय कैसे श्रीदेवी ने उन्हें और खुशी को पालने के लिए अपना करियर दाव पर लगा दिया था। जाह्ववी ने ये भी बताया कि शूट के दौरान एक बार श्रीदेवी उन्हें कॉल कर के बहुत रोई थीं, क्योंकि वो अपनी बेटियों को बहुत याद कर रही थीं। जाह्नवी ने कहा,”मुझे याद है वो ‘इंग्लिश विंग्लिश’ की सूटिंग कर रही थीं और खुशी के बर्थडे पर नहीं आ पाई थीं। उन्होंने हमें कॉल किया। वो रोते हुए कह रही थीं कि ‘मुझे अब एक्टिंग नहीं करना। मुझे बस अपने बच्चों के साथ रहना है।’ मैंने उन्हें कहा,’मॉम, ठीक है, आप हमेशा हमारे साथ हैं, हम जल्दी साथ होंगे।’ मैं उनकी भावना को कभी नहीं समझ पाई, लेकिन अब मैं समझती हूं।”
बता दें कि जाह्नवी इन दिनों फिल्म ‘मिली’ की शूटिंग खत्म करने के बाद जल्द ‘मिस्टर एंड मिसेस माही’ का प्रमोशन करने वाली हैं। इस फिल्म में वो राजकुमार के साथ हैं। इसके अलावा वो वरुण धवन के साथ ‘बवाल’ में भी नजर आएंगी।”
