अभिनेत्री साक्षी तंवर ने टीवी सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ से अपनी पहचान बनाई है। इस सीरियल में उन्होंने प्रिया का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था। इस सीरियल से पहले साक्षी तंवर को स्टार प्लस के सबसे लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘कहानी घर घर की’ में देखा गया था। ‘कहानी घर घर की’ में साक्षी तंवर को पार्वती के किरदार में देखा गया था।
गौरतलब है उस समय टीवी शो ‘कहानी घर घर की’ के आलावा एक और शो था, जिसे दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया जाता था। ये शो था ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, जिसमें तुलसी का मुख्य किरदार स्मृति ईरानी ने निभाया था। इन दोनों ही सीरियल्स ने टीवी जगत में बहुओं की एक अलग छवि बनाई थी। उस दौर में ‘कहानी घर घर की’ की पार्वती और ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की तुलसी दोंनो ही प्राइमटाइम बहू हुआ करती थीं।
साक्षी तंवर ‘कहानी घर घर की’ में पार्वती की भूमिका निभाने के लिए उत्सुक नहीं थीं। उन्होंने महसूस भी किया था कि ये किरदार वाकई बहुत अच्छा है फिर भी उन्होंने एकता कपूर को इस किरदार के लिए तीन बार मना किया था। लेकिन एकता कपूर के बार-बार कहने पर साक्षी तंवर ने आखिरकार पार्वती की भूमिका निभाने के लिए हां कह दिया। इस बात का खुलासा खुद साक्षी ने कॉफ़ी विद करण में किया था।
बता दें, उस समय भी अक्सर टीवी सीरियल का टीआरपी में आमने-सामने होता रहता था और इस दौरान स्मृति ईरानी की भूमिका तुलसी आए दिन साक्षी तंवर की भूमिका पार्वती से ज्यादा लाइमलाइट में रहती थीं। साल 2005 में साक्षी तंवर और स्मृति ईरानी एक साथ कॉफ़ी विद करण में नजर आई थीं। उस दौरान करण जौहर ने साक्षी से ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की तुलसी से उनकी निरंतर प्रतिस्पर्धा को लेकर और स्मृति को मिल रही अटेंशन के बारे में पूछा था। जिसका जवाब साक्षी ने बड़े ही बेहतरीन तरीके से दिया था।
साक्षी तंवर ने जवाब देते हुए कहा था ‘आप इसे ऊपर से देख रहे हैं लेकिन मैं इसे नीचे से देख रही हूं। मुझे अब भी लगता है कि मैं कई अभिनेताओं की तुलना में बहुत बेहतर हूं, जो अब तक मेरे जूते में रहना चाहते हैं। यह ठीक है, अब मुझे इसकी आदत हो गई है।
इसके बाद जब साक्षी से पूछा गया था कि दोनों में से कौन सा सीरियल बेहतर था। उस दौरान साक्षी ने अपने शो का बचाव करते हुए कहा था कि ‘कहानी घर घर की’ क्योंकि इसके सभी किरदार कई अधिक मानवीय थे।
वहीं साल 2008 में ‘कहानी घर घर की’ समाप्त हुआ। इसके बाद साक्षी तंवर को राम कपूर के साथ टीवी शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में प्रिया के किरदार में देखा गया। इसके अलावा साक्षी को फिल्म ‘दंगल’ में आमिर खान की पत्नी की भूमिका निभाते हुए भी देखा गया है।