90 के दशक का जाना पहचाना नाम सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य (Abhijeet Bhattacharya) ने इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक गाने गाए हैं। वो शाहरुख खान की आवाज बनकर खूब पॉपुलर हुए। उनके गाने आज भी लोगों की जुबान पर रहते हैं। ऐसे में अभिजीत और 1993 बॉम्बे बम ब्लास्ट केस का दोषी अंडरवर्ल्ड डॉन अबु सलेम से जुड़ा एक किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बारे में सिंगर ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था। ये किस्सा अबु सलेम की रंगदारी से जुड़ा है।
दरअसल, 90 के दशक में अबु सलेम और उसकी रंगदारी के किस्से खूब रहे हैं। वो सेलेब्स तक से वसूली करता था। इसी में से एक सिंगर अभिजीत भी हैं, जिन्हें अंडरवर्ल्ड की धमकियां मिल चुकी हैं। उन्होंने एक बार लहरें को दिए इंटरव्यू में बताया था कि कई फिल्म मेकर्स और कलाकारों को डॉन की फाइनेंस की हुई फिल्मों में काम करने और रंगदारी की धमकियां दी जाती थीं। इसी दौरान उन्होंने खुद से जुड़ा किस्सा सुनाया था और कहा था कि अबु सलेम ने एक बार उनसे पैसे मांगे थे लेकिन सिंगर इसके खिलाफ खड़े रहे थे।
अबु सलेम से बोले अभिजीत- ‘गोली मार दोगे…?’
सिंगर ने बताया था कि वो उन दिनों काफी फेमस नहीं थे और ना ही उनकी गिनती सुपरस्टार्स में थी। फिर भी अबु सलेम फोन करता था, कभी पाठक के नाम से तो कभी किसी और नाम से और बाहर आकर उसी नंबर पर फोन करने के लिए कहता था। इसे लेकर कहता कि उन्होंने पहचाना ना कि वो दुबई से कौन बोल रहा है? लेकिन सिंगर को कुछ भी समझ नहीं आ रहा था कि वो क्या बोल रहा था। अभिजीत बताते हैं कि क्योंकि उनकी उन दिनों उतनी हैसियत नहीं थी इसलिए उन्हें समझ नहीं आाय कि वो क्या मांग रहा है। वो मानते हैं कि उसे हां और ना दोनों ही करने की उनकी औकात नहीं थी। इस पर अभिजीत ने अबु सलेम से कहा था कि वो ऐसा नहीं करेंगे तो क्या गोली मार दोगे? मार दो। कुछ भी नहीं दे सकता तुमको।
अभिजीत की बात को सुनने के बाद अबु सलेम ने उनसे गाना गाने के लिए कहा और कहा कि अभिजीत उसके के लिए लिए गाना गाएं, जिसे वो अपनी गर्लफ्रेंड को सुनाता था। वो अपना फोन माइक में लगाकर स्पीकर पर रख देगा। उन दिनों वो ‘धड़कन’ का गाना गाते थे। वो हिसाब में लिखता रहता था कि सिंगर के पैसे इतने कम हो गए। अभिजीत ने बताया था कि उसने 90 के दशक में इतने करोड़ मांग लिए थे, जो उन दिनों काफी पैसे थे। गाना गाकर सिंगर ने उससे अपना पीछा छुड़वाया था।
आपको बता दें कि बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य आरडी बर्मन से लेकर बप्पी लहरी, जतिन ललित, लक्ष्मीकांत प्यारेलाल, अनु मलिक और नदीम श्रवण जैसे संगीतकारों के साथ कई सुपरहिट गाने गाए हैं। उनके गानों को काफी पसंद किया गया है। उन्होंने अपने करियर में सबसे ज्यादा गाने शाहरुख खान के लिए गाए हैं और ये सभी कामयाब रहे हैं।