बेहद खूबसूरत सिमी ग्रेवाल हिंदी सिनेमा की कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। दो बदन, मेरा नाम जोकर, कर्ज, साथी कुछ ऐसी फिल्में हैं जिनसे एक्ट्रेस खूब चर्चा में आई थीं। एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल जितनी बोल्ड स्क्रीन पर नजर आती थीं उतनी ही वह असल जिंदगी में भी हैं। सिमी ने एक बार एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें फैंस के साथ शेयर की थीं जिनमें उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ राज खोले थे।
फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में सिमी ग्रेवाल ने अपने पास्ट रिलेशनशिप को लेकर खुलासा किया था कि एक्ट्रेस जाम नगर के महाराजा के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं। एक्ट्रेस ने ये भी बताया था कि जामनगर के राजा उनके पड़ोसी हुआ करते थे, तब वह उनसे प्यार कर बैठी थीं। लेकिन एक्ट्रेस की शादी रवि मोहन से हुई थी।
साल 2013 में एक्ट्रेस ने बताया था कि वह 17 साल की थीं तब वह महाराजा से प्यार कर बैठी थीं। उन्होंने बताया था- ’17 साल की उम्र में मुझे प्यार हो गया था, वह जामनगर के महाराजा थे। वह मेरे पड़ोस में रहते थे। हम रिलेशनशिप में थे, उस रिलेशनशिप को पेशनिट रिलेशनशिप कहा जा सकता है। हम तीन साल तक उस रिश्ते में रहे थे।’
उन्होंने आगे बताया था- ‘उस रिलेशनशिप में हमने बहुत सी ऐसी चीजें करीं जो कि क्रेजी थीं। लेकिन वक्त के साथ-साथ वह रिलेशन बहुत जुनूनी बन गया। इस बीच रिश्ते में वो पोजेसिवनेस भी आ गई थी जो कि मेरे लिए टॉक्सिक बन गया था।’
उन्होंने बताया था- ‘उन्होंने मुझे उस वक्त बहुत खूबसूरत पल दिखाए थे। जानवरों की दुनिया, स्पोट्स, फूड हमने सब कुछ मिल कर साथ किया था। हमने साथ रहते हुए बहुत क्रेजी चीजें कीं। बाद में वह रिश्ता बहुत जुनूनी हो गया था। लेकिन आज मैं जब पीछे मुड़कर देखती हूं तो वह सब सोच कर मुस्कुराती हूं। लेकिन मुझे इस बात का एहसास होता है कि एक ‘पोजेसिवनेस’ आपके रिश्तों को कैसे बदल डालती है, जिसके बाद मैं काफी बदल गई।’
अपने दूर के शादीशुदा जीवन पर सिमी ने कहा था- ‘हम दोनों दो बहुत अच्छे लोग हैं, जो कि एक दूसरे के लिए नहीं बने हैं। हमारी लॉन्ग डिस्टेंस मैरेज थी। हम दोनों ने अलग अलग रहना शुरू कर दिया था। फिर एक दशक बाद हमारा तलाक हो गया। अच्छी बात ये है कि हमारे बीच में कोई भी मतभेद नहीं था। आज भी मैं उनके परिवार के बहुत करीब हूं। ‘
बता दें, साल 2020 में सिमी ग्रेवाल ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह नामी इंडस्ट्रलिस्ट रतन टाटा के साथ नजर आई थीं। इस तस्वीर को देख कर हर कोई हैरान था कि रतन टाटा अपने समय में कितने चार्मिंग थे। सिमी ने इस तस्वीर को शेयर कर कैप्शन में लिखा था- रतन टाटा से जब मैं पहली बार मिली थी तब वह कुछ ऐसे दिखते थे। इस तस्वीर को देख कर हर कोई अंदाजा लगाने लगा था कि सिमी रतन टाटा के साथ रिलेशन में रह चुकी हैं।