टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी हाल ही में सलमान खान स्टारर फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। महज 22 साल पलक की काफी बड़ी फैन फॉलोइंग है।

इसके अलावा, जब वह 2021 में फिल्म ‘अंतिम’ के लिए सहायक निर्देशक बनीं थी। वहीं इन दिनों खबरें आ रही हैं कि वह सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान को डेट कर रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपने हालिया इंटरव्यू में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

उन्होंने खुलासा किया कि टीनएज में कैसे उनकी मां उन्हें डेटिंग से रोकने के लिए धमकियां देती थीं। एक्ट्रेस ने बताया है कि कैसे उनकी मां पूरी कोशिश करती थीं कि वह बदसूरत लगें। यही नहीं पलक ने यह भी बताया है कि वह बचपन में बहुत झूठ बोलती थीं। जानिए पलक ने अपने इंटरव्यू में और क्या कुछ कहा।

मुझे झूठ बोलने की आदत लग गई थी

पलक तिवारी ने हाल ही में बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में कहा कि “मेरा बचपन बहुत खराब था। मेरी मैं उस समय सदमें में थीं और मेरी सबसे बड़ी प्रॉब्लम ये थी कि मैं बहुत झूठ बोलती थी और लोग मुझे पकड़ लेते थे। मेरी मां कहती थीं कि तुम झूठ बोलने की जहमत क्यों उठाती हो? दो घंटे में पकड़ी जाओगी। मेरा एक स्कूल में बॉयफ्रेंड था। हम दोनों को मॉल जाना बहुत पसंद था। इसलिए मैं अक्सर उसके साथ मॉल जाया करती थी।”

मेरी मां मुझे धमकी देती थीं

पलक ने आगे कहा कि “एक दिन मैं उसके साथ मॉल जा रही था और मैंने अपनी मा से कहा कि मैं हाइड एंड सिक खेलने के लिए नीचे जा रही हूं। मेरी मां ने कहा ठीक है लेकिन वह शहर में नहीं थी और फिर उन्हें पता चला कि मैं खेल नहीं रही बल्कि मॉल में थी,उन्हें बहुत गुस्सा आया। मजेदार बात यह थी कि मेरी मां कहा करती थी, मैं तुझे गांव भेज दूंगी, मैं तेरा बाल कटवा दूंगी।’ मुझे याद है जब मैं छोटी थी तो मेरी मां ने मुझे बदसूरत बनाने के लिए मेरे बाल भी काट दिए थे। ताकि में किसी को डेट ना कर सकूं।”