श्रीदेवी के निधन की खबर से बॉलीवुड ही नहीं, तमाम सिने प्रेमी शोक में डूब गए। इधर, सोशल मीडिया पर श्रीदेवी का एक पुराना वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें एक महिला पत्रकार सवाल पूछती है कि क्या वह जवान रहने के लिए कोई इंजेक्शन लेती हैं। यह वीडियो श्रीदेवी की फिल्म ‘रूप की रानी’ के प्रीमियर का है। श्रीदेवी ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, “पता नहीं, लोग यह सोच कैसे लेते हैं, मैं कोई इंजेक्शन नहीं लेती। इंटरव्यू के दौरान श्रीदेवी ने कहा, ”यह लक नहीं है कि मैं इंडस्ट्री में आ सकी। सिर्फ लक पर निर्भर नहीं रह सकतें। एक इंसान के अंदर सभी तरह की क्वालिटीज होना जरुरी होता है। राइट टैलेंट, ब्यूटी और यह भी पता होना चाहिए की डांस कैसे करना है।”
अभिनेत्री श्रीदेवी दुबई में एक फैमिली वेडिंग में शामिल होने के लिए दुबई गई थीं। शादी होने के बाद श्रीदेवी ने होटल में कुछ दिन और रहने का निर्णय लिया तो वहीं बोनी और बेटी खुशी कपूर वापस मुंबई आ गए, जबकि उनकी बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर शादी का हिस्सा नहीं बनीं क्योंकि वह फिल्म ‘धड़क’ की शूटिंग में बिजी हैं। पिंकविला ने सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में बताया, बोनी कपूर रविवार को वापस दुबई जाकर श्रीदेवी को सरप्राइज देने वाले थे। हालांकि श्रीदेवी कार्डियक अरेस्ट से जूझ रही थीं, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ‘चांदनी’ के निधन से पूरे फिल्म जगत को गहरा सदमा लगा है। रविवार की रात कई बॉलीवुड हस्तियां बोनी कपूर के भाई अनिल कपूर के घर पहुंची।