Happy Birthday Shilpa Shetty: शिल्पा शेट्टी आज खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिता रही हैं। शिल्पा अक्सर अपनी हैप्पी फैमिली की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। पति राज कुंद्रा और बेटे वियान संग शिल्पा अक्सर क्वालिटी टाइम बिताते हुए भी नजर आती हैं। हालांकि राज संग शादी से पहले शिल्पा शेट्टी अक्षय कुमार संग रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में रह चुकी हैं। कहा जाता है कि शिल्पा शेट्टी खिलाड़ी कुमार संग रिलेशनशिप में गंभीर थीं। हालांकि ट्विंकल खन्ना संग नजदीकियां बढ़ाने के कारण शिल्पा ने अक्षय से अपना रिश्ता तोड़ लिया था। फिल्म ‘धड़कन’ की रिलीज के बाद शिल्पा ने एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार के लिए भड़ास निकाली थी।
शिल्पा ने कहा था, ”अक्षय कुमार ने मेरा इस्तेमाल किया। किसी दूसरे का साथ मिल जाने के बाद मुझे छोड़ दिया। वह इकलौते ऐसे इंसान हैं जिनसे मैं अपसेट हूं। मुझे उम्मीद है कि उन्हें सब वापस मिलेगा।” इतना सब कुछ होने के बाद लोगों को लगने लगा कि अब दोनों स्टार्स कभी एक-दूसरे से बात नहीं करेंगे। हालांकि अक्षय ने एक शो में गेस्ट अपीयरंस दी, उस शो में शिल्पा जज की भूमिका में थी। इस दौरान शिल्पा-अक्षय काफी सहज नजर आए थे।
इसके बाद शिल्पा ने एक इंटरव्यू में कहा था, ”मेरा अक्षय कुमार के साथ दोस्ती का रिश्ता है। अब हमारे बीच कोई भी खटास नहीं है।” वहीं शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा भी अक्षय कुमार संग दोस्ती का रिश्ता रखते हैं और दोनों ने एक साथ वेंचर भी शुरू किया है। वहीं ट्विंकल खन्ना भी शिल्पा शेट्टी के घर होने वाली पार्टियों का हिस्सा बनती हैं। ट्विंकल को शिल्पा के बेटे वियान के बर्थडे सेलिब्रेशन में भी स्पॉट किया जा चुका है। बता दें कि शिल्पा शेट्टी और अक्षय कुमार को एक साथ ‘धड़कन’ (साल 2000) फिल्म में आखिरी बार देखा गया था। इसके अलावा दोनों ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’, ‘इंसाफ’ और ‘जानवर’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।