शत्रुघन सिन्हा, जो आज अपने दमदार अभिनय, बुलंद आवाज और लाजवाब डायलॉग डिलीवरी के लिए मशहूर हैं, उन्होंने हिंदी, भोजपुरी और बंगाली सिनेमा में 150 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। मगर फिल्मों तक आने का उनका सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था। अपने करियर के शुरुआती दिनों में, शत्रुघन को बार-बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा और ये सब टैलेंट की कमी के कारण नहीं, बल्कि उनके लुक्स के कारण हुआ। एक बार उन्होंने अपने चेहरे को ठीक करने के लिए प्लास्टिक सर्जरी करवाने के बारे में भी सोचा था।

कर्ली टेल्स के साथ हाल ही में हुई बातचीत में, उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी कुछ शेयर किया। उन्होंने बताया कि अपने लुक्स को बदलने के लिए वो प्लास्टिक सर्जरी कराने के लिए पहुंच गए थे, लेकिन देव आनंद ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया।

उन्होंने कहा, “सपने तो बहुत कुछ थे पर डर लगता था कि ये कटी-पटी शक्ल लेकर कैसे एक्टर बनूंगा? लोग कहते भी थे कि इस कटी-पटि शक्ल का कुछ करो, उस टाइम पर होता है। मैं तो चला भी गया था, डॉक्टर से बात भी कर ली थी प्लास्टिक सर्जरी करवा कर इसको ठीक करो, इसका इलाज करो और उन्होंने बोला कर भी देंगे। लेकिन देव साहब के पास मैं गया, वो मुझे बहुत मानते थे और उन्होंने कहा कि कभी मत करना। तुम्हारी जो पर्नालिटी है, तुम कामयाब हो जाओगे और यही तुम्हारा सिग्नेचर स्टाइल हो जाएगा।”

शत्रुघन ने आगे कहा, ” उन्होंने कहा देखो, मेरे दांतों के बीच एक गड्ढा है और मैंने आज तक उसे फिल नहीं करवाया है और लोग आज उससे याद रखते हैं। तो जो तुमको तुम्हारा माइनस प्वाइंट लगता है वो ही कल तुम्हारा प्लस प्वाइंट बनेगा।”

शत्रुघन सिन्हा आगे पूनम सिन्हा के साथ अपनी शादी को लेकर किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा, “दहेज के लायक तो मुझे समझा ही नहीं गया। मेरी शादी बड़ी मुश्किल से हुई। कितने साल इंतजार के बाद पूनम और उनके परिवार ने जाकर हां की थी।’ पहली बार शादी का प्रस्ताव भेजने के किस्से को याद करते हुए एक्टर कहते हैं, ‘बड़े भाई डॉ. राम सिन्हा के जरिए जब पहली बार शादी का प्रस्ताव भिजवाया तो सासू मां ने पहली बार में ही रिजेक्ट कर दिया था और कहा था कि तुमने शक्ल देखी है अपने भाई की। कालिया, उसका शक्ल एकदम देखो। कैसा कटा-फटा शक्ल है गली का गुंडा लगता है। कालिया है। मेरी बेटी को देखो। कितना दूध का धुला दिखती है। एकदम गोरी चिट्टी है। मिस इंडिया है मेरी बेटी पूनम चंद्रामाणि। दोनों को खड़ा करके अगर कभी कलर फोटोग्राफ भी खीचेंगा ना तो ब्लैक एंड व्हाइट का इफेक्ट आएगा। ये जोड़ी तो बनती ही नहीं। लेकिन बाद में जैसे-तैसे मान गईं वो और शादी हो गई।” पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें….