शत्रुघ्न सिन्हा अपनी दमदार डायलॉग डिलीवरी के अलावा एक और चीज के लिए मशहूर थे-वह था सेट पर लेट आने को लेकर। अमिताभ बच्चन एक बार एक इवेंट में पहले भी इस बात का जिक्र कर चुके हैं, कि शत्रुघ्न सेट पर 5 या 10 मिनट नहीं बल्कि 3-3 घंटे लेट पहुंचा करते थे। जबकि घर से वह समय पर शूटिंग सेट के लिए निकल जाते थे। अब शत्रुघ्न सिन्हा ने खुद बताया कि अमिताभ बच्चन के अलावा एक और एक्टर थे जो कि उनकी इस आदत से बेहद परेशान थे- शशि कपूर। जी हां, अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा और शशि कपूर सुपरहिट फिल्म ‘शान’ में साथ काम कर चुके हैं।
ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में शत्रुघ्न सिन्हा ने खुद बताया कि एक बार तो शशि कपूर उनसे इतना नाराज हो गए थे कि वह बेल्ट पकड़ कर उन्हें मारने उनके पीछे दौड़ पड़े थे। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा- एक बार सेट पर शशि मुझसे पहले आ गए। उन्होंने काफी इंतजार किया। जब मैं आया तो वह मेरे पीछे बेल्ट लेकर भागने लगे मुझे मारने के लिए। क्योंकि मैं लेट आया था। मैंने उनसे कहा कि अरे उन्होंने तुम्हें कास्ट तुम्हारी पंचुएलिटी के लिए किया है और मुझे मेरे टैलेंट के लिए। तभी शशि ने कहा- देखो कितना बेशर्म है, ऐसा कह रहा है। शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे कहा- हमारे बीच काफी अच्छा वक्त था, ह्यूमर हुआ करता था हमारे बीच। शशि और मेरी अच्छी जमती थी।
इससे पहले अमिताभ बच्चन ने भी एक बार बताया था कि शत्रुघ्न सेट पर बहुत ज्यादा लेट आया करते थे। अमिताभ बच्चन ने शत्रु के बारे में कहा था कि वह कभी वक्त के पाबंद नहीं रहे। वह जहां भी पहुंचते, हमेशा लेट ही पहुंचते। ऐसे किस्से बयां करते हुए अमिताभ ने बताया, “कुछ आदतें पैदाइशी होती हैं, जिन्हें बदलना नहीं चाहिए। ताज होटल के बगल में ही शत्रु का अपार्टमेंट (देवदूत) हुआ करता था। हम अक्सर वहीं मिला करते थे। हमारे पास काम नहीं था, इनके पास बहुत काम था। ये बहुत बड़े स्टार थे। लेकिन कहीं भी जाना हो, वक्त की पाबंदी कभी नहीं होती थी इन पर।”
अमिताभ ने आगे बताया, “हमारे फिल्म देखने के प्लान बना करते थे तो ये कहते थे, हां हां चलो चलते हैं। समय है 6 बजे का और 6.30 बजे तक ये भाईसाहब अपने घर से निकले ही नहीं हैं। इस पर जब भी उनको कुछ कहो तो… हां चल रहे हैं, चल रहे हैं, बोलते। हमेशा आधा घंटा, पैंतालिस मिनट, किसी भी सिनेमा हॉल में हम लेट पहुंचते थे। इनके साथ-साथ हमको भी भोगना पड़ता था।” इतना ही नहीं शत्रुघ्न सिन्हा फ्लाइट पकड़ने के मामले में भी लेट हो जाते थे।
अमिताभ ने बताया था- “जब भी फ्लाइट पकड़नी होती थी तो एयरपोर्ट के कर्मचारी दौड़-दौड़ कर आते थे और इन्हें कहते थे चलिए सर, फ्लाइट जाने वाली है। उन्हें भी शत्रु कहते… आते हैं, आते हैं…। आज तक ऐसा ही है।”