शक्ति कपूर बॉलीवुड के बेहतरीन स्टार्स में से एक हैं। उन्होंने ज्यादातर फिल्मों में नेगेटिव रोल प्ले किए और बहुत से फैंस उन्हें उनके नेगेटिव किरदारों के लिए ही पसंद करते हैं। हालांकि, उनके माता-पिता को यह पसंद नहीं था। असल में, एक बार जब शक्ति के माता-पिता ने उनको स्क्रीन पर एक विलेन का रोल करते देखा, जो महिलाओं के साथ बदतमीजी करता था, तो वे थिएटर से बाहर चले गए। अब इस घटना के बारे में अभिनेता ने खुद एक इंटरव्यू में खुलकर बताया है।
क्या बोले अभिनेता के माता-पिता
शक्ति कपूर ने अल्फा नियॉन स्टूडियोज़ से बात करते हुए कहा, “जब मेरी दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई थीं और एक और बड़ी फिल्म ‘इंसानियत के दुश्मन’ भी हाल ही में रिलीज हुई थी, तो मैंने अपने माता-पिता से फिल्म देखने के लिए कहा। मेरे माता-पिता दोनों फिल्म देखने गए। हालांकि, जब फिल्म शुरू हुई तो मेरे पहले सीन में मुझे एक लड़की का दुपट्टा खींचते हुए दिखाया गया।” इसके आगे उन्होंने बताया कि यह देखने के बाद उनके माता-पिता का रिएक्शन कैसा था।
शक्ति कपूर ने कहा, “मेरे पिताजी ने तुरंत मेरी मां से कहा कि उठो और थिएटर से बाहर निकलो। उन्होंने कहा कि यह बाहर भी ऐसा ही करता था और अब यह बड़ी स्क्रीन पर भी ऐसा कर रहा है। देखो यह क्या कर रहा है। मैं यह फिल्म नहीं देखना चाहता। फिर उन्होंने मुझे फोन किया और डांटा। तुम किस तरह के रोल कर रहे हो? देखो तुम किसके साथ ऐसी चीजें कर रहे हो? उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे एक अच्छे इंसान के रोल करने चाहिए और हेमा मालिनी और ज़ीनत अमान जैसे एक्टर्स के साथ काम करना चाहिए। तुम गुंडे के रोल क्यों कर रहे हो? वे मुझसे कहते थे।”
शक्ति कपूर ने कही थी ये बात
हालांकि, शक्ति कपूर को लंबे संघर्ष के बाद फिल्मों में सफलता मिलनी शुरू हुई थी, वे अपने माता-पिता की सलाह पर ध्यान नहीं देना चाहते थे। ऐसे में उन्होंने अपने माता-पिता से कहा, “आपने ही मुझे जन्म दिया है और आपने ही मुझे यह चेहरा दिया है। इस चेहरे को देखकर कोई भी मुझे अच्छे इंसान या हीरो का रोल नहीं दे रहा।”
वहीं, एक पुराने इंटरव्यू में शक्ति कपूर की बेटी और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने भी माना था कि जब वह छोटी थीं, तो वह अपने पिता के नेगेटिव रोल करने से खुश नहीं थीं। श्रद्धा ने PTI को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “मैं उन्हें विलेन के रोल करने के लिए डांटती थी। मैं इस बात से दुखी होती थी (विलेन का रोल करने से), लेकिन फिर मेरी मां ने समझाया कि वह सिर्फ एक्टिंग कर रहे हैं।”
