बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। शाहिद अपने अलग-अलग किरदारों से लोगों के दिलों पर राज किया। आज उनकी गिनती बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में होती है। एक्टर अपनी फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोरते रहते हैं।
एक्टर का नाम कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ा, लेकिन करीना कपूर के साथ उनका रिश्ता किसी से छुपा नहीं रहा। अब हाल ही में दिए इंटरव्यू में शाहिद कपूर ने करीना कपूर के साथ वायरल हुई तस्वीरों पर खुलकर बात की है। और बताया कि इस घटना ने उन पर कितना प्रभाव डाला। उन्होंने कहा कि उस समय वह सिर्फ 24 साल के थे और उन्हें लगा कि उनकी प्राइवेसी पर हमला किया गया ।
जब करीना वायरल हुई तस्वीरें
यह घटना साल 2004 की है जब शाहिद कपूर इंडस्ट्री में नए-नए थे। उस दौरान करीना और शाहिद का रिश्ता गॉसिप का एक हॉट टॉपिक बन गया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक शाहिद कपूर और उनकी उस वक्त की गर्लफ्रेंड करीना कपूर को मुंबई के एक नाइट क्लब में किस करते हुए देखा गया था। तस्वीरें अगली सुबह न्यूज में छा गई थीं। हालांकि इसकी कभी पुष्टि नहीं हो सकी।
अब हाल ही में मिड डे से बातचीत में शाहिद कपूर ने कहा कि ‘मैं उस समय बर्बाद हो गया था। मैं सिर्फ 24 साल का बच्चा था और मुझे लगा कि मेरी प्राइवेसी पर हमला किया गया है और मैं इसकी रक्षा के लिए कुछ नहीं कर सकता। मैं सोच रहा था, ये क्या हो गया और क्या हो रहा है। यह आपके ऊपर बहुत गलत तरीके से इंपैक्ट करता है। खासकर उस उम्र में, जब कोई अपनी भावनाओं को समझना शुरू कर रहा होता है, और डेटिंग कर रहा होता है, तब ये चीजें हुईं।
500 में बिकी थी करीना और शाहिद की फोटो
एक्टर ने आगे कहा कि ‘इस घटना के बाद तीन लड़के हमारे स्टूडियो आए थे और उन्होंने कहा कि अगर आप 500 रुपये दो तो हम आपको क्लब में शाहिद और करीना का किस करते हुए फोटो दे सकते हैं। एक्टर ने आगे कहा कि अब पैपराजी कल्चर से काफी कुछ बदल गया है। मुझे लगता है कि आप जानते हैं कि अगले पल 100% आपके साथ क्या होने वाला है। उस समय, हम इससे घबरा गए थे। आप इसके बारे में कम से कम जानते हैं, लेकिन आपको ये मालूम है कि ये तो होने वाला है। इसके अलावा अब तो मेरी शादी हो गई है, बच्चे हो गए हैं।’
बता दें कि शाहिद कपूर और करीना कपूर 2007 में अलग हो गए थे। जहां शाहिद ने मीरा राजपूत के साथ शादी की तो वहीं करीना कपूर सैफ अली खान के साथ खुश हैं।