बॉलीवुड में कई कोरियोग्राफर आए और उन्होंने इंडस्ट्री में रहते हुए अच्छा खासा काम भी किया। लेकिन सरोज खान सबसे अलग थीं, जिन्हें इस इंडस्ट्री में ‘मास्टर जी’ का दर्जा दिया गया। उन्होंने अपने समय में एक से एक हिट गाने को कोरियोग्राफ किया। वही थीं, जिन्होंने इंडस्ट्री को माधुरी दीक्षित के रूप में ‘धक धक गर्ल’ दी। साथ ही उन्होंने रेखा से लेकर कटरीना कैफ तक को अपने इशारों पर नचाया था। उन्होंने साल 1990 में ‘शेषनाग’ फिल्म में दिग्गज ऐक्ट्रेस रेखा के साथ भी काम किया था, लेकिन दोनों के बीच एक बात को लेकर ऐसी अनबन हुई कि उसकी चर्चा आज भी होती है।
प्रोड्यूसर ने सरोज जी को दिया था कम समय: दरअसल फिल्म शेषनाग में एक डांस नंबर था, जिसके लिए सरोज खान को रेखा को डांस सिखाना था। फिल्म प्रोड्यूसर ने सरोज जी को डांस सिखाने के लिए बहुत कम समय दिया था। उन्होंने मेकर्स से बोला कि रेखा जी को समय पर भेज दें, लेकिन रेखा नहीं गईं। सरोज खान ने बताया था कि हमें प्रोड्यूसर ने बहुत कम वक्त दिया था, जो रिकॉर्डिंग 26 को होने वाली थी, वो 28 को हो गई। तो हमें तीन दिन मिल रहे थे रिहर्सल के लिए। मेरे ग्रुप और मैंने मिलकर दिन-रात उस चीज को कंपोज किया।
हमने प्रोड्यूसर से रिक्वेस्ट किया कि रेखा जी को हमें भेज दीजिए, क्योंकि ये बहुत मुश्किल डांस है। रेखा जी नहीं आईं। तीन दिन कुछ तबीयत खराब थी या कहीं और शूटिंग थी। जहां तक मुझे मालूम है कि शूटिंग थी। जिस दिन आईं, उस दिन पहली तारीख थी। ड्रेस नहीं पहनी थी, सिर्फ मेकअप लगाया हुआ था। वो बाहर कार में बैठी थीं। मैं बाहर गई। मैंने पूछा क्या बात है तो बोलीं आज शूटिंग कैंसल करो मेरी तबीयत ठीक नहीं है।
रेखा और सरोज खान के बीच हो गई थी बहस: सरोज जी ने आगे बताया था कि हमने रेखा से कहा कि रेखा जी लगता है आपको मेरे से कुछ एलर्जीक है कि मैं आपको रिहर्सल पर बुलाती हूं आप नहीं आती हैं। शूटिंग पर आती हैं और कहती हैं कि मेरी तबीयत ठीक नहीं है। या तो आप डांस मास्टर चेंज करवा लीजिए। प्रोड्यूसर से कह दीजिए कि मैं सरोज खान के साथ काम नहीं करना चाहती हूं। कुछ तो गड़बड़ है। अगर आप मेरे साथ काम नहीं करना चाहती हैं तो अयूब जी को बोल दीजिए।
रो पड़ी थी रेखा: दिवंगत कोरियोग्राफर सरोज खान आगे कहती हैं कि मैंने कुछ गलत नहीं बोला है आपसे, लेकिन मुझे लगता है कि आपको आज शूट करना चाहिए। फिर वो ‘मैं करूंगी शूटिंग, जरूर करूंगी’ ये बोलकर तैयार होने चली गई। उनकी सेक्रेटरी आईं और उन्होंने कहा कि आपने क्या कहा उनको, क्योंकि वो बहुत रो रही हैं। फिर मैं ऊपर गई। मैंने जाकर उसे मनाया। मैंने कहा मैंने कुछ तुझे गलत नहीं बोला। ये सुनकर रेखा बोली कि मैं आपकी इतनी इज्जत करती हूं। आपका इतना सम्मान करती हूं, लेकिन आपने मुझे ऐसा-ऐसा कहा, कि काम से प्यार नहीं है।
सरोज खान ने रेखा से कही थी यह बात: सरोज जी अपनी बात को पूरा करते हुए आगे बताती हैं कि मैंने रेखा को समझाते हुए कहा कि मेरे कहने का मतलब था कि हर किसी का कोई न कोई फेवरेट होता है। गोविंदा चिन्नी प्रकाश को बुलाते थे, क्योंकि वो उन्हें पसंद करते थे और उनका स्टाइल उन्हें सूट करता था। अगर डिंपल कपाड़िया चिन्नी प्रकाश को बुलाती है तो मैं माइंड नहीं करूंगी। इसी तरह श्रीदेवी मुझे कॉल करती थीं, क्योंकि वो मुझे पसंद करती थीं। रेखा के फेवरेट कमल थे तो मैं माइंड क्यों करूंगी! हम डांसर्स कभी इसको लेकर माइंड नहीं करते। किसी को मेरे मूवमेंट्स अच्छे लगते हैं, किसी को नहीं लगते।
रेखा ने गुस्से में किया था शानदार डांस: सरोज आगे कहती हैं कि भले ही उसने गुस्से में किया, लेकिन उससे बहुत अच्छा हो गया। इससे पहले कभी उसने इतनी खूबसूरती से डांस नहीं किया। हमारे बीच कोई अनबन नहीं है। बस बात ऐसी बन गई।