Sapna Choudhary New Dance Video (सपना चौधरी हरियाणवी सॉन्ग डांस वीडियो): बिग बॉस 11 का हिस्सा रह चुकीं सपना चौधरी अपने अलग डांसिंग मूव्स के लिए जानी जाती हैं। अपने अनोखे ठुमकों से लाखों लोगों का दिल जीतने वालीं सपना चौधरी का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी डांस करते-करते स्टेज पर गिर गईं, जबकि लोग उनका वीडियो बनाते रहे थे। ग्रीन कलर के सूट में नजर आ रहीं सपना चौधरी के डांसिंग मूव्स देखने लायक हैं।
सपना चौधरी हरियाणवी गानों के अलावा भोजपुरी और पंजाबी गानों में भी डांस कर चुकी हैं। सपना चौधरी डांस और सिंगिंग में हाथ अजमाने के बाद अब एक्टिंग में भी हाथ अजमा रही हैं। सपना चौधरी की डेब्यू फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में सपना चौधरी ने एक पुलिसवाले की भूमिका अदा की है। सपना चौधरी अपने डांस के जरिए देश का एक जाना-माना चेहरा बन गई हैं। फैन-फॉलोइंग की बात करें तो सपना को इंस्टाग्राम पर करीब 10 लाख से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं, यही हाल सपना के फेसबुक पेज का भी है।
सपना चौधरी साल 2018 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली हस्तियों में शामिल हैं। सपना चौधरी टीवी के विवादित और चर्चित शो बिग बॉस के 11 वें सीजन का भी हिस्सा रह चुकी हैं। इस शो के बाद ही सपना चौधरी की पॉपुलैरिटी में जबरदस्त इजाफा हुआ था। शो से निकलने के बाद सपना चौधरी की पूरी लाइफ बदल गई थी। सपना के पास कई सारे ऑफर्स की लाइन लग गई थी।
