‘ड्रीम गर्ल’ के नाम से मशहूर हेमा मालिनी का उस जमाने में हर को दीवाना था। हेमा मालिनी को उस वक्त कई मेन स्ट्रीम एक्टर्स ने शादी का प्रपोजल भी दिया था। लेकिन एक्ट्रेस हेमा मालिनी का दिल धर्मेंद्र पर आकर रुका। ऐसा ही एक किस्सा है जब संजीव कुमार ने हेमा से अपने प्यार का इजहार किया था। कहा जाता है कि संजीव कुमार तो रिश्ता लेकर हेमा मालिनी के घर पहुंच गए थे। हेमा मालिनी भी शादी के लिए राजी थी। लेकिन हेमा की मां जया चक्रवर्ती ने इस शादी से इनकार कर दिया था।
वहीं संजीव कुमार का दिल ऐसा टूटा कि उन्होंने ठान लिया कि अब वह किसी को भी शादी के लिए अप्रोच नहीं करेंगे। ऑर्थर और पत्रकार हानिफ जवेरी और सुमंत बातरा द्वारा लिखी गई संजीव कुमार की बायोग्राफी- एन एक्टर्स एक्टर: द ऑथोराइज्ड बायोग्राफी ऑफ संजीव कुमार में एक्टर की जिंदगी के तमाम पहलुओं को खोल कर रखा गया है।
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में हानिफ जवेरी ने एक बार बताया था कि ‘हेमा मालिनी को तो जितेंद्र ने भी शादी के लिए प्रपोज किया था। जबकि जितेंद्र संजीव कुमार के अच्छे दोस्त थे। संजीव कुमार उस वक्त जितेंद्र के प्रोडक्शन में भी एक फिल्म में काम कर रहे थे। तब संजीव कुमार ने कहा था कि ब्रेक-अप के बाद जो भी हुआ उसके बारे में मुझे नहीं पता।’
उन्होंने बताया था कि ‘फिल्म शोले की शूटिंग के दौरान भी हेमा और संजीव कुमार एक दूसरे से बहुत दूर रहा करते थे। इतना ही नहीं एक फिल्म की कास्ट होने के बावजूद दोनों अलग-अलग होटलों में रह रहे थे। दोनों को फिल्म शोले के किसी भी फ्रेम में साथ नहीं देखा गया था।’
साल 1978 में आई फिल्म ‘त्रिशूल’ में भी कुछ ऐसा ही हुआ था। इसके अलावा फिल्म ‘शान’ में संजीव कुमार को ‘शाकाल’ का किरदार ऑफर हुआ था। साल 1980 में आई इस फिल्म में जब हेमा के रोल के बारे में संजीव को पता चला तो उन्होंने इस फिल्म से वॉक ऑउट कर लिया था। इसके बाद हेमा ने भी ये फिल्म छोड़ दी थी। जिसके बाद फिल्म में बिंदिया गोस्वामी की एंट्री हुई थी।