संजय दत्त और मान्यता दत्त की शादी को एक दशक से ज्यादा का समय हो चुका है। संजय ने पिछले कुछ सालों में मुश्किल वक्त काटा है और मान्यता ने उनका हर कदम पर साथ दिया है। संजय दत्त पर बनी बायोपिक फिल्म ‘संजू’ में दिखाया गया था कि संजय की पत्नी मान्यता उऩके  साथ हमेशा से ही एक मजबूत सपोर्ट सिस्टम बनकर खड़ी रही। मान्यता ने संजय से शादी करने के बाद से कई स्तर पर बलिदान भी किया है।

मान्यता का असली नाम दिलनवाज शेख है, लेकिन 2008 में संजू से शादी के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर मान्यता दत्त कर लिया था हालांकि मान्यता ने खुद कहा था कि ये उनकी पर्सनल चॉइस थी और उन पर नाम बदलने का कोई दबाव नहीं था। संजय से उम्र में 20 साल छोटी मान्यता की ये दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने मिराज उल रहमान से शादी रचाई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, मान्यता ने 2003 में अपनी पहली शादी की थी। मान्यता के पति मिराज के साथ कई विवाद भी जुड़े रहे हैं।
[bc_video video_id=”5978591788001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

रिपोर्ट्स के अनुसार, अपना नाम बदलने के अलावा मान्यता ने अपना बॉलीवुड करियर भी पूरी तरह से छोड़ दिया था। मान्यता सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं। इंस्टाग्राम पर उनके लगभग 5 लाख फॉलोअर्स हैं और वे अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं। मिड डे पर आई एक रिपोर्ट के अनुसार, संजय को अपने दोस्तों की वजह से पता चला था कि मान्यता बॉलीवुड के फिल्ममेकर्स और प्रोड्यूसर्स की अटेंशन पाने के लिए काफी बोल्ड फोटोज़ पोस्ट कर रही हैं। संजय ये बात जानने के बाद काफी गुस्सा हो गए थे और उन्होंने मान्यता को अपने गुस्से का कारण बताया था। इसके बाद मान्यता ने इंस्टाग्राम पर अपनी बोल्ड तस्वीरों को भी हटा लिया था। गौरतलब है कि संजय अपने परिवार में किसी भी महिला के एक्टिंग क्षेत्र में जाने के खिलाफ़ हैं। उन्होंने एक बार पीटीआई को इंटरव्यू में कहा था कि मेरी बेटी त्रिशला बॉलीवुड में एक्ट्रेस बनना चाहती है और मैं उसकी टांगे तोड़ना चाहता हूं।