संजय दत्त इन दिनों अपनी बायोपिक ‘संजू’ को लेकर खासा चर्चा में हैं। इस फिल्म के जरिए संजय दत्त की जीवन से जुड़े कई राज सामने आएंगे। फैन्स फिल्म का टीजर का देखने के बाद फिल्म को लेकर खासा उत्साहित हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रेड एफएम के आरजे ऋषि को संजय दत्त की आवाज में एक शख्स डांट लगाते हुए नजर आ रहा है, आरजे ऋषि अपने शो में लोगों को मूर्ख बनाते हैं। लेकिन इस बार वह खुद से मूर्ख बन गए हैं।

दरअसल आरजे ऋषि ने अपने शो में संजय दत्त की मिमिक्री की थी। जिसके कुछ समय के बाद रोहित नाम का एक शख्स आरजे ऋषि को उनके स्टूडियो में फोन करता है और कहता है कि वह संजय दत्त की टीम का हिस्सा है और संजय दत्त उससे बात करना चाहते हैं। इसके बाद रोहित संजय दत्त की आवाज में ऋषि को डांट लगाते हैं। रोहित आर जे से कहते हैं, आपको किसने मेरी मिमिक्री करने की इजाजत दी है? आपने बिना मेरी इजाजत क्यों किया? आप मेरी फिल्म के गानों को अपने एफएम में नहीं बजाते लेकिन मेरी आवाज को निकालते हैं, मैं तुम्हारा शो भी बंद करा दूंगा। जिस पर आर जे कहता ऋषि कहते हैं, रेडियो पर इस तरह का मजाक चलता रहता है, आप गुस्सा क्यों हो रहे हैं? हालांकि रोहित ‘संजू बाबा’ की आवाज में ही ऋषि को फटकारते रहते हैं, बाद में रोहित इस बात का खुलासा करते हैं कि उनके शो के निर्माता ने ही उनसे यह कहने के लिए कहा था।

फिल्म संजू में संजय दत्त के किरदार में रणबीर कपूर।

वीडियो को करीब तीन महीने पुराना है। वीडियो को रोहित गुप्ता नाम के फेसबुक अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को अबतक 6.4 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो को 1 लाख 58 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं, वहीं कमेंट्स की संख्या हजारों में हैं। इस फनी वीडियो के 40 हजार शेयर हो चुके हैं। बता दें कि संजय दत्त के जीवन पर आधारित राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘संजू’ के ट्रेलर को 30 मई को रिलीज किया जाएगा। फिल्म में संजय दत्त का रोल रणबीर कपूर ने अदा किया है।

https://www.jansatta.com/entertainment/