‘रामायण’ और भगवान राम पर अभी तक कई टीवी शो और फिल्में हमारी इंडस्ट्री में बन चुकी हैं। अब जल्द ही नितेश तिवारी भी ‘रामायण’ पर एक और फिल्म लेकर आने वाले हैं, जिसमें रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। वहीं, साई पल्लवी माता सीता का रोल निभाएंगे। यह साल 2026 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है, जिसके दो पार्ट आएंगे।
पहला पार्ट अगले साल दिवाली पर आएगा और दूसरा पार्ट 2027 की दिवाली पर, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सालों पहले बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान भी भगवान राम का किरदार निभाने वाले थे। उनकी फिल्म की 40 प्रतिशत शूटिंग भी पूरी हो गई थी, लेकिन फिर सोहेल खान की एक गलती की वजह से सब खराब हो गया और फिल्म बंद हो गई। चलिए आपको बताते हैं इसके बारे में सबकुछ।
परिवार के खिलाफ जाकर सुनील शेट्टी ने रचाई थी पत्नी माना से शादी, बोले- मेरी फैन फॉलोइंग
90 के दशक में बनने वाली थी फिल्म
मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, ‘औजार’ फिल्म से अपने निर्देशन का करियर शुरू करने वाले एक्टर और सलमान खान के भाई सोहेल खान ने 1990 के आसपास रामायण पर आधारित एक फिल्म की घोषणा की थी। उन्होंने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी थी। फिल्म के लिए उन्होंने अपने भाई सलमान खान को ‘राम’ का रोल ऑफर किया और सोनाली बेंद्रे को सीता के रूप में कास्ट किया गया था।
इसी रिपोर्ट के अनुसार, बाद में एक्ट्रेस और फिल्म निर्माता पूजा भट्ट भी सोहेल खान के इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बन गईं। सिर्फ इतना ही नहीं, फिल्म की 40 प्रतिशत शूटिंग भी पूरी हो गई थी। यहां तक कि सलमान खान ने धनुष बाण के साथ राम के लुक में इसका प्रचार करना भी शुरू कर दिया था, लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ की मूवी ही बंद हो गई।
सोहेल खान थे फिल्म बंद होने की वजह?
दरअसल, इसी रिपोर्ट के मुताबिक, उस समय सोहेल खान और पूजा भट्ट के रिश्ते की अफवाहें उड़ने लगीं, जिसके बाद यह फिल्म बर्बाद हो गई। खबरों के अनुसार फिल्म की शूटिंग के दौरान सोहेल खान और पूजा भट्ट के बीच की बॉन्डिंग काफी गहराने लगी थी। फिर उनके इस रिश्ते के बारे में एक्टर के पिता सलीम खान को पता चला, जिन्हें यह रिश्ता बिल्कुल मंजूर नहीं था।
ऐसे में उन्होंने अपने बेटे अभिनेता सोहेल खान को इस रिश्ते को खत्म करने की सलाह दी। इस मामले को सलमान खान ने भी शांति से संभालने की कोशिश की, लेकिन पूजा को खान परिवार का ऐसा रवैया पसंद नहीं आया और लास्ट में उन्होंने यह फिल्म छोड़ दी। इसके बाद यह मूवी ही बंद हो गई।