एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णन इस वक्त ‘रामायण’ फिल्म में कौशल्या के किरदार को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में, उन्होंने पुरानी यादें ताजा करते हुए उस पल को याद किया जब सलमान खान ने उनके साथ एक मजाक किया था, जब फिल्म “तेरे नाम” के एक सीन में उन्हें सुपरस्टार को थप्पड़ मारना था। इंदिरा ने बताया कि सलमान और उनके बॉडीगार्ड ने मजाक को इतना बढ़ा दिया था कि वो रोने लगी थीं और सोचने लगी थीं कि उनका करियर खत्म हो गया है।
इंदिरा ने हाल ही में एक बातचीत में बताया कि सलमान, संजय दत्त और सुनील शेट्टी उस दौर के सबसे शरारती लोग थे। इंदिरा ने बताया कि उन्होंने पहले दोनों के साथ काम किया था। उन्होंने Galatta India से बात करते हुए उन्होंने कहा, “वे अक्सर शरारतें करते थे।” फिर उन्होंने थप्पड़ मारने वाले सीन की शूटिंग से पहले सलमान द्वारा दी गई धमकी को याद किया। सलमान ने उन्हें कहा था, “आप थप्पड़ मारोगे तो फिर कुछ भी हो सकता है। आप देखिये इसका फिर क्या होने वाला है।”
इंदिरा ने कहा, “सलमान ने मेरे साथ एक मजाक किया। उन्होंने मुझे कहा, ‘थोड़ा सा भी लगा ना इंदिरा, तो देखना मैं क्या करता हूं। मैं हंगामा मचा दूंगा।’ मैं उनके साथ सीन शूट करते हुए बहुत डर गई थी और ऐसा लग ही नहीं रहा था कि मैं सलमान खान के साथ काम कर रही थी। वो बहुत बड़े प्रैंकस्टर हैं।”
इंदिरा ने बताया इसके बाद सलमान खान के साथ सीन शूट करने में डर लग रहा था। इंदिरा ने कहा, “सलमान को थप्पड़ मारने में मेरे हाथ कांप रहे थे। लेकिन वह इतने प्यारे इंसान हैं। मुझे उनके साथ काम करने में कोई परेशानी नहीं हुई।” बता दें कि इंदिरा ने साल 2003 में सलमान खान के साथ फिल्म ‘तेरे नाम’ में काम किया था और अब वो रणबीर कपूर के साथ काम कर रही हैं और इंदिरा ने रणबीर की भी जमकर तारीफ की है।
इंदिरा ने कहा कि रणबीर कपूर एक अच्छे एक्टर होने के साथ-साथ रणबीर को बेहतरीन इंसान भी बताया। उन्होंने कहा,”रणबीर ने मुझे बहुत सम्मान दिया, इससे पहले किसी ने इस जगह पर मुझे इतनी इज्जत नहीं दी। मुझे लगता है कि अगर कोई राम का किरदार खूबसूरती से निभा सकता था, तो वो रणबीर हैं।”
इंदिरा ने कहा कि राम के किरदार के लिए रणबीर कपूर बेस्ट एक्टर हैं, उनसे ज्यादा बखूबी तरीके से इस रोल को कोई नहीं निभा सकता। उन्होंने कहा कि रणबीर मल्टी टैलेंटेड और सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं। इसके इंदिरा ने रणबीर की आंखों की तारीफ की और बताया कि वो अपने को-एक्टर्स की मदद करते हैं। खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…