एक वक्त सलमान खान और कैटरीना कैफ के बीच अफेयर की खबरें जोरों पर थीं। दोनों ने पहली बार फिल्म, ‘मैंने प्यार क्यों किया’ में साथ काम किया। फिल्म हिट रही और इसके बाद दोनों कई फिल्मों में साथ नजर आए। कैटरीना फिल्म में कैसे कपड़े पहनेंगीं, इसका चुनाव भी सलमान खान ही करते थे। इसी बात को लेकर वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला ने सलमान खान से सवाल पूछा था कि कैटरीना के लिए ये उनका प्यार है या दोस्ती।

प्रभु चावला ने अपने शो, ‘सीधी बात’ में सलमान खान से पूछा था, ‘कैटरीना को लेकर आप जिस तरह की बातें करते हैं, लगता है उनसे आपको असली प्यार है। वो क्या पहनेंगी, इस बात की चिंता होती है आपको। पहले किसी के साथ आपका ऐसा कुछ नहीं होता था।’ सलमान खान ने जवाब दिया था, ‘नहीं सर, हमेशा होता था लेकिन बोलता नहीं था। अगर आप मेरी फिल्में देखेंगे तो मेरी फिल्मों में डिसेंसी है, फैमिली फिल्में मैं ज्यादा करता हूं। मेरी फिल्मों में सिर्फ शर्ट निकालने का हक सिर्फ मुझे है, किसी और को नहीं।’

उन्हें टोकते हुए प्रभु चावला ने फिर पूछा था, ‘लेकिन कैटरीना के साथ जो आपकी दोस्ती है, उसे हम प्यार बोलें न? या दोस्ती बोलें?’ सलमान ने जवाब दिया था, ‘आप जो भी नाम देना चाहें, वो दे सकते हैं। आप इसको प्यार बोलें, दोस्ती बोलें, दुश्मनी बोलें, आप इसे कुछ भी नाम दे सकते हैं।’

जब उनसे कहा गया कि वो कैटरीना पर थोड़ी पाबंदियां लगाते हैं तो उन्होंने जवाब दिया, ‘पाबंदी नहीं है। अगर कोई नया है तो थोड़ा सा गाइड करें उनको तो उसे पाबंदी नहीं कहा जाता है न ही उसे पजेसिव होना कहा जाता है। क्योंकि मैं इस इंडस्ट्री में सालों से हूं और मुझे इंडस्ट्री की बहुत सारी बातें पता हैं। दिखता है साफ कि वो गलत जा रहीं हैं तो मैं उन्हें रोक सकता हूं… फिर उनका खुद का करियर है, खुद की सोच है, वो अपने लिए फैसला ले सकतीं हैं।’

सलमान खान और कैटरीना कैफ का रिलेशनशिप 7 सालों तक चला और 2016 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था। कैटरीना इसके बाद रणबीर कपूर के साथ रिलेशन को लेकर चर्चा में आईं। इसके बाद भी सलमान खान और कैटरीना के रिश्ते काफी अच्छे बने रहे और दोनों ने साथ मिलकर कई फिल्मों में काम किया।

हालांकि जब एक बार सलमान खान करण जौहर के शो ‘कॉफ़ी विद करण’ में पहुंचे थे तब उन्होंने कैटरीना कैफ पर तंज़ के अंदाज़ में कुछ कमेंट्स किए थे। करण ने उनसे रैपिड फायर राउंड में कटरीना और रणबीर के रूप में सुबह उठने पर सवाल पूछा था। सलमान ने जवाब में कहा था, ‘कटरीना से पूछूंगा रणबीर कहां है? रणबीर से पूछूंगा वो ज्यादा लकी हैं या मैं?’