बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन पिछले काफी समय से अपनी तलाक की खबरों को लेकर लाइमलाइट का हिस्सा बने हुए हैं। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इस मुद्दे पर खुलकर बात नहीं की है। इसी बीच अब सोशल मीडिया पर एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अभिषेक-ऐश्वर्या के साथ सलमान खान भी नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो में भाईजान अभिषेक को ट्रक में लिफ्ट देते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही वह कुछ ऐसा डायलॉग बोलते हैं, जिसे सुनने के बाद यूजर कह रहे हैं कि दबंग खान ने इसमें अपने दिल की बात कही है। चलिए जानते हैं कि आखिर सलमान ने ऐसा क्या बोला है।
हमसे पूछो तन्हा रहना कैसा लगता है
सोशल मीडिया पर जो वीडियो देखने को मिला है, उसमें सलमान खान ट्रक के ड्राइवर बने हुए हैं और अभिषेक बच्चन साथ में सोते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान भाईजान गुनगुनाते हैं कि आते-जाते जो मिलता है, तुमसा लगता है। ये लाइन सुनने के बाद अभिषेक उठ जाते हैं। फिर वह ट्रक से बाहर देखते हैं, तो उन्हें ऐश्वर्या राय नजर आती हैं। इसके बाद दबंग खान अभिषेक से पूछते हैं, कोई सपना देखा क्या।
फिर आगे एक लाइन कहते हैं कि हमसे पूछो तन्हा रहना कैसा लगता है। कुछ देर बाद वह जूनियर बच्चन को उतार देते हैं और कहते हैं कि तुम्हारी मंजिल आ गई। बता दें कि ये सीन अभिषेक-ऐश्वर्या की फिल्म ‘ढाई अक्षर प्रेम के’ का है, जिसमें भाईजान ने कैमियो किया था।
फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन
‘हमसे पूछो तन्हा रहना कैसा लगता है’ ये लाइन सुनने के बाद फैंस वीडियो पर अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि भाई ने अपने दिल की बात कह दी है। वहीं, एक ने लिखा कि मूवी में बस विवेक ओबेरॉय की कमी थी।
इस फिल्म से हुई ऐश-अभिषेक की लव स्टोरी स्टार्ट?
ये मूवी 24 साल पहले साल 2000 में रिलीज हुई थी, जिसे राज कंवर ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में इन तीनों के अलावा अनुपम खेर और अमरीश पूरी समेत कई स्टार्स दिखाई दिए थे। ऐसा कहा जाता है कि इसी फिल्म से ऐश्वर्या और अभिषेक की लव स्टोरी भी स्टार हुई थी।
सलमान संग रिलेशन में थीं ऐश्वर्या
ये बात तो जगजाहिर है कि सलमान खान और ऐश्वर्या राय लंबे समय तक रिलेशन में रहे हैं। हालांकि, फिर कुछ समय के बाद दोनों की राहें अलग हो गई। इसके बाद एक्ट्रेस ने 2007 में अभिषेक से शादी कर ली।