फिल्म ‘पाप और पुण्य’ की शूटिंग के दौरान जब दिग्गज एक्टर शशि कपूर पर हमले के लिए विलेन आगे बढ़ा तो सैफ अली खान ने उसके पैर में काट लिया। सैफ को उस वक्त यह लगा कि ‘शशि अंकल’ किसी बड़े खतरे में हैं। सैफ उस वक्त सिर्फ दो साल के थे। इस तरह के कई दिलचस्प किस्सों का जिक्र शशि कपूर ने किताब ‘शशि कपूर: द हाउसहोल्डर, द स्टार’ में किया है।

Read Also: नसीरूद्दीन शाह बोले- अनुराग कश्यप ने लालच में आकर बनाई ‘बॉम्बे वेलवेट’ जैसी खराब फिल्‍म

असीम छाबडा की लिखी इस किताब को ‘रूपा पब्लिकेशंस’ ने प्रकाशित किया है। किताब के मुताबिक सैफ की मां शर्मिला टैगोर ने बताया कि ‘पाप और पुण्य’ फिल्म की शूटिंग के लिए शशि और मैं जयपुर में थे। मेरा बेटा सैफ उस वक्त 2 साल का था और वह मेरे साथ था। शशि की पत्नी और बच्चे भी वहां थे। कपूर परिवार के लोग मेरे बेटे के साथ खेल रहे थे और सैफ शशि कपूर को शशि अंकल कहने लगा।”

Read Also: नसीरुद्दीन शाह ने कहा- यह शर्म की बात है कि कुछ बॉलीवुड सितारे बहस में खुद को असहज पाते हैं

उन्होंने कहा, “एक दिन शशि एक दृश्य की शूटिंग कर रहे थे जिसमें एक खलनायक को उन पर हमला करना था।..सैफ को लगा कि यह व्यक्ति शशि अंकल से झगड़ा कर रहा है और फिर सैफ ने उसके पैर में काट लिया।”

READ ALSO: बॉलीवुड अभिनेता शशि कपूर के निधन की खबर