बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद 2020 में निधन हो गया था। उनकी और नीतू कपूर की जोड़ी इंडस्ट्री की बेस्ट जोड़ियों में से एक रही है। लेकिन, उनके और एक्ट्रेस यास्मीन के प्यार के चर्चे भी किसी से छुपे नहीं हैं। अपनी इस लव स्टोरी के बारे में कई अहम खुलासे दिवंगत एक्टर ने अपनी बुक ‘खुल्लम खुल्ला:ऋषि कपूर’ में किए थे। इसे 2017 में जारी किया गया था। इसमें उन्होंने बताया है कि कैसे वो वाइफ नीतू कपूर को एक्स गर्लफ्रेंड को फोन करवाते थे और उन्हें मनाने के लिए कहते थे।

ऋषि ने बुक में खुलासा किया था कि वो उस वक्त यास्मीन को टूटकर चाहते थे। लेकिन जब उन्हें ‘बॉबी’ से सफलता मिली तो वो उनका रवैया अहंकारी वाला हो गया था। एक्टर ने किताब में इस बात को माना था कि वो वही इंसान नहीं हैं, जिसे एक्ट्रेस ने पसंद किया था और डेट किया था। इसलिए यास्मीन ने उनसे अलग होने का फैसला कर लिया था।

यास्मीन से दोबारा मिलने के लिए नीतू कपूर को किया था राजी

इसके साथ ही ऋषि ने ये भी खुलासा किया था कि उन्होंने नीतू को यास्मीन को फोन करने और उनसे दोबारा बात करने के लिए राजी किया था। किताब में लिखा गया है कि ‘ब्रेकअप के तुरंत बाद वो ‘जहरीला इंसान’ के लिए एक आउटडोर शूट के लिए कर्नाटक के चित्रदुर्ग गए थे। वहां वो नशे में धुत होकर अपनी को-एक्टर नीतू सिंह (जिनसे बाद में उन्होंने शादी कर ली) को यास्मीन को फोन करने के लिए मजबूर करते थे। उन्हें कहते थे कि वो यास्मीन को उनसे बात करने के लिए मनाएं।’

यास्मीन की मौत से टूट गए थे एक्टर

ऋषि कपूर ने आगे बताया था कि ‘वो इसके बाद यास्मीन से कुछ मौकों पर मिले, लेकिन तब तक वो अपने ब्रेकअप के बारे में समझ चुके थे और खुद को इसके लिए संभाला था। बाद में एक्ट्रेस ने ऋषि कपूर के दोस्त के साथ ही शादी कर ली थी। वहीं नीतू, एक्ट्रेस के साथ बहुत ही शालीनता से पेश आती थीं।’ हालांकि, यास्मीन की कुछ साल बाद मौत हो गई थी, जिसने ऋषि को अंदर तक झकझोर दिया था।

40 साल तक साथ रहे ऋषि कपूर और नीतू

ऋषि और नीतू कपूर शादी के बाद 40 साल तक साथ रहे। एक्ट्रेस ने उनका पूरा साथ दिया। न्यूयॉर्क में कैंसर के इलाज के दौरान भी वो ऋषि के साथ ही रहीं। दिवंगत एक्टर ने भी उनकी खूब प्रशंसा की थी और कहा था कि ‘उन्होंने हर उतार-चढ़ाव में उनका साथ दिया। वो इस समर्थन और सपोर्ट के लिए हकदार थीं।’