बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा (Rekha) गुजरे जमाने की बेहतरीन अदाकार हैं। आज वह भले ही फिल्मों में नजर नहीं आती हैं लेकिन फैंस अब भी उनकी एक झलक पाने का बेसब्री से इंतजार करते हैं। वह एक्टिंग के साथ-साथ अपनी बिंदास लाइफ के लिए जानी जाती हैं। आज सितारे अपनी लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करते हैं लेकिन, वहीं रेखा अपने लाइफ को लेकर बेखौफ बात करती हैं। ऐसा तो कम ही होगा कि उन्होंने अपनी लाइफ के बारे में चीजों को छुपाया होगा। एक बार तो उन्होंने बेबाकी के साथ सुहागरात को ही संबंध बनाने के कथन को बकवास बता दिया था। उन्होंने शादी से पहले फिजिकल होने पर बात की थी। यासिर उस्मान की किताब ‘रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी’ में रेखा के इन बिंदास इंटरव्यूज का जिक्र है तो चलिए बताते हैं इसके बारे में…

रेखा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रही हैं। उनका नाम कइयों के साथ जुड़ा। अमिताभ बच्चन के साथ उनकी लव लाइफ जगजाहिर है लेकिन, कभी उन्हें सच्चा प्यार नसीब नहीं हुआ। किसी ना किसी वजह से रिश्ते टूट गए। बावजूद इसके उन्होंने अपनी जिंदगी को अपनी शर्तों पर ही जीया है। मुद्दा कोई भी हो वह अपनी राय रखने से हिचकिचाती नहीं हैं फिर क्यों ना उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बाते ही क्यों ना हो। अमिताभ संग रिश्तों पर भी कई बार बात कर चुकी हैं। यासिर उस्मान की किताब ‘रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी’ के मुताबिक, रेखा ने बिना शादी के संबंध बनाने को सही बताया था।

रेखा बोलीं- ‘संयोग से प्रेग्नेंट नहीं हुई’

लेखक यासिर उस्मान द्वारा लिखी गई जीवनी ‘रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी’ में रेखा के अफेयर्स का जिक्र किया गया है। इसमें रेखा के उस बयान का भी जिक्र किया गया है, जिसमें उन्होंने शादी से पहले फिजिकल रिलेशन बनाने को उचित ठहराया था। किताब में लिखा है कि रेखा ने कहा था कि एक रिश्ते में शारीरिक संबंध बनाना स्वभाविक है। उनका मानना था कि जो लोग ये बोलते हैं कि एक अकेली महिला को केवल अपनी सुहागरात को ही संबंध बनाना चाहिए तो ये बकवास है।

इतना ही नहीं किताब के मुताबिक, एक्ट्रेस का मानना है कि जहां प्यार होता है संबंध वहीं बनाया जा सकता है। इसके साथ ही रेखा ने ये भी कहा था कि ये महज संयोग है कि वह अब तक कभी प्रेग्नेंट नहीं हुईं।

रेखा को शादी की पहली रात में एहसास हो गया था कि नहीं टिकेगा रिश्ता

आपको बता दें कि रेखा की जिंदगी से जुड़े कई किस्से हैं। अमिताभ बच्चन के अलावा उनका नाम कई एक्टर्स से जुड़ा था। उन्होंने मुकेश अग्रवाल से शादी की थी, लेकिन ये रिश्ता भी ज्यादा समय तक टिक नहीं पाया। महज 6 महीने में ही ये शादी खत्म हो गई। मुकेश ने अंत में सुसाइड कर लिया था। इस रिश्ते को लेकर भी यसीर उस्मान की किताब में जिक्र किया गया है कि कैसे रेखा को शादी की पहली रात को ही एहसास हो गया था कि ये रिश्ता लंबे समय तक टिकने वाला नहीं है। क्योंकि मुकेश, रेखा और उनके काम को लेकर इनसिक्योर थे और वह चाहते थे कि एक्ट्रेस एक्टिंग छोड़ दें। वहीं, रेखा का कहना था कि अगर वह प्रेग्नेंट हो जाएंगी तो फिल्मों से दूरी बना लेंगी। इसके अलावा रेखा का नाम विनोद मेहरा और जितेंद्र संग भी जुड़ चुका है।

Ahmedabad Plane Crash: ‘अपने पढ़ने वालों को तो नहीं बचा पाई’, प्लेन क्रैश में भगवद गीता के ना जलने पर नेहा सिंह राठौर ने कसा तंज