बॉलीवुड की मशहूर और दिग्गज एक्ट्रेस रेखा आज 10 अक्टूबर को 70 साल की हो गई हैं। उन्होंने ‘सावन भादों’ के साथ हिंदी फिल्मों में कदम रखा और इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। हालांकि, एक्ट्रेस कई बार बहुत से इंटरव्यू में यह बता चुकी हैं कि उन्हें फिल्मों में नहीं आना था, वो बस अपनी मां की वजह से एक्टिंग में आई थीं। रेखा की प्रोफेशनल लाइफ जितनी चर्चा में रही उतनी ही उन्होंने पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरीं।
वहीं, सिमी गरेवाल के साथ बात करते हुए उन्होंने अपने पिता संग उलझे हुए रिश्तों पर भी खुलकर बात की थी। दिग्गज एक्ट्रेस ने बताया था कि वह सच में अपने पिता को नहीं जानती थीं। दिवंगत अभिनेता जेमिनी गणेशन, जिन्होंने रेखा की मां पुष्पावल्ली को तब छोड़ दिया था जब वह बच्ची थीं।
नहीं है पिता के साथ रहने की कोई याद
सिमी से बात करते हुए एक्ट्रेस ने शेयर किया था कि मेरा बचपन बहुत शानदार था। जो भी था, वह इसलिए क्योंकि मैं बहुत जल्दी बड़ी हो गई। इसके बाद जब होस्ट ने रेखा के माता-पिता के कॉम्प्लिकेटेड रिश्ते के बारे में पूछा, तो एक्ट्रेस ने जवाब दिया कि यह एक रोमांटिक रिश्ता था और जिस चीज में रोमांस शामिल होता है, वह आसान नहीं होता।
फिर सिमी ने रेखा से पूछा कि क्या उनके पिता ने उन्हें बड़ा होते देखा है, तो रेखा ने जवाब दिया कि जब वो बाहर चले गए, तब मैं एक बच्ची थी। मुझे यह याद नहीं है। मेरे पास अपने पिता के साथ रहने की कोई याद नहीं है। हमें कभी यह आभास हुआ कि कुछ असामान्य या बेकार था।
पिता ने कर ली थी दूसरी शादी
अपनी बात को जारी रखते हुए रेखा ने शेयर किया कि उनके पिता ने उनकी मां को छोड़ने के तुरंत बाद सावित्री से शादी कर ली थी और वह सावित्री को प्यार से ‘सावित्री अम्मा’ बुलाती थीं। जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या उनके पिता की दूसरी शादी से उनकी मां पर कोई असर पड़ा, तो रेखा ने कहा कि अगर ऐसा हुआ भी तो उन्होंने हमें नहीं बताया। वह मेरे पिता के प्यार में इतनी मदहोश हो गई थी और यही मैंने देखा।
पिता ने नहीं दिया कभी ध्यान
एक्ट्रेस ने आगे शेयर किया कि वह अपने स्टेप भाई-बहनों के साथ एक ही स्कूल में पढ़ती थीं। उनके पिता कभी-कभी उनके सौतेले भाई-बहनों को स्कूल में छोड़ देते थे, लेकिन कभी भी उन्हें नोटिस नहीं करते थे। न ही उस दौरान मैंने उनसे संपर्क किया, क्योंकि वह बस उन्हें छोड़ कर चले जाते थे। वहीं, जब ‘उमराव जान’ एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या उन्हें कभी इस चीज से परेशानी हुई, तो एक्ट्रेस ने कहा कि हो सकता है कि उस उम्र में होमवर्क और अपनी शक्ल-सूरत को लेकर आत्म-चेतना जैसी अन्य चिंताओं के कारण मैंने इस याद को ‘ब्लैकआउट’ कर दिया हो।
एक्ट्रेस से जब आगे पूछा गया कि क्या उन्हें कभी अपने पिता की याद आती है, तो रेखा ने जवाब दिया कि पीछे मुड़कर देखें तो शायद मुझे उनकी याद आती थी, लेकिन जब आपने किसी चीज का स्वाद नहीं चखा हो, तो आपको नहीं पता कि उसका क्या मतलब है। मुझे नहीं पता था कि पिता शब्द का क्या मतलब है।