बॉलीवुड एक्ट्रेस रीना रॉय ने हिंदी सिनेमा में शत्रुघ्न सिन्हा के साथ एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं और बॉलीवुड की नंबर 1 हिरोइन बन गई थीं। ग्लैमर वर्ल्ड में आने से पहले रीना रॉय एक बार में डांस किया करती थीं और अपने परिवार को आर्थिक रूप से मदद करती थीं।

रीना रॉय बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखती थीं। ऐसे में वह काम की तलाश में थीं। जब उन्हें बार में डांस करने का काम मिला तो उन्होंने अपनी और परिवार की जरूरत को ध्यान में रख कर बार में काम करने का फैसला ले लिया।

लेकिन एक दिन एक फिल्म निर्माता की नजर इस खूबसूरत लड़की पर पड़ी। ये फिल्म डायरेक्टर थे बीआर इशारा। वह रीना को उस जगह से उठा कर बॉलीवुड की दुनिया की तरफ लेकर चल पड़े। रिपोर्ट्स के मुताबिक बीआर इशारा ने रीना रॉय से अपने ढंग से काम निकलवाया। वे जानते थे कि रीना रॉय मजबूर हैं, उन्हें पैसे की तंगी है और काम की तलाश। ऐसे में उनकी मजबूरी का फायदा उठा कर उनसे कैमरा के आगे मनचाहा काम कराया गया।

‘नई दुनिया नए लोग’ नाम की फिल्म से रीना रॉय को लॉन्च करने की बात चली। इस फिल्म में रीना के अपोजिट एक्टर डैनी को कास्ट किया गया था। लेकिन किसी वजह से ये फिल्म बन नहीं पाई। अब रीना रॉय बीच में फंस गईं। इधर, इशारा भी नहीं चाहते थे कि रीना उनके हाथ से निकल जाएं और कोई और रीना को लॉन्च करे। इसका बड़ा कारण ये भी था कि बीआर इशारा अपनी फिल्म में रीना रॉय से एक सेमी न्यूड सीन करवाना चाहते थे। डायरेक्टर ने इससे पहले कई एक्टेस को ऐसे सीन के लिए अप्रोच किया था जिसके लिए अदाकाराएं आसानी से मान नहीं रही थीं। ऐसे में उनके हिसाब से रीना ही एक थीं जो ये काम उस वक्त कर सकती थीं।

ऐसे में ज्यादा देरी न करते हुए इशारा ने रीना रॉय को फिल्म ‘जरूरत’ से लॉन्च किया। ये उस वक्त की काफी बोल्ड फिल्म थी। इस फिल्म के कई ऐसे दृश्य थे जिसमें रीना रॉय ने इंटिमेट सीन दिए। फिल्म में एक रेप सीन भी था जिसमें उन्हें सेमी न्यूड सीन देना पड़ा था। फिल्म जब रिलीज हुई तो बहुत चली। इसी के साथ ही रीना रॉय भी मशहूर हो गईं। फिल्म में दिखाया गया था कि जिस तरह से एक सीधी सादी लड़की गांव से शहर आती है, उसका कैसे चंद लोग फायदा उठाते हैं।

इस फिल्म को करने के बाद रीना की आलोचना भी हुई। फिर रीना की जिंदगी में हुई शत्रुघ्न सिन्हा की एंट्री। शत्रुघ्न सिन्हा की वजह से ही उन्हें फिल्म कालीचरण में काम करने का मौका मिला। ये फिल्म सुभाष घई बना रहे थे। उस वक्त सुभाष घई अपनी पहली फिल्म डायरेक्ट कर रहे थे। इस फिल्म में काम करने के बाद रीना रॉय की किसमत ही बदल गई।