रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) बॉलीवुड के मोस्ट अडोरेबल कपल हैं। दोनों अक्सर एक दूसरे के प्यार में डूबे नजर आते हैं। दोनों के बीच कैमिस्ट्री देखकर ऐसा लगता है जैसे ये एक दूसरे के लिए ही बने हैं। अब हाल ही में रणवीर सिंह, डायरेक्टर रोहित शेट्टी की आने वाली वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ के एक प्रमोशनल इवेंट में नजर आए। जहां उन्होंने दीपिका के साथ अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की। रणवीर ने बताया कि जब उन्होंने कैमरे के सामने पहली बार दीपिका को गले लगाया था तो उनका रिएक्शन क्या था।

जब कैमरे के सामने ही लगाया था पहली बार गले: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण करीब छह साल तक रिलेशनशिप में रहे और उसके बाद दोनों जब अपने करियर के शीर्ष पर थे तब शादी कर ली। दोनों ने इटली के लेक कोमो में ग्रैंड वेडिंग की थी। अब रणवीर सिंह ने इवेंट के दौरान बताया कि जब पहली बार कैमरे के सामने उन्होंने दीपिका को गले लगा लगाया था तो वह काफी गुस्से में थीं। दीपिका ने मुझसे पूछा था, ‘तुम कैमरे के सामने इस तरह मुझे गले लगाओगे?’

‘रिश्ता आज भी पहले जैसा ही लगता है’: सिंह ने आगे कहा कि, मुझे दीपिका के साथ 10 साल पूरे हो गए हैं। 2012 में हमने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था लेकिन हमारे रिश्ते की ये खासियत है कि मुझे आज भी अमेज करती है, सरप्राइज करती है। उन्होंने कहा कि ‘शादी को 4 साल पूरे हो गए हैं, लेकिन रिश्ता आज भी नया लगता है। कभी मीठा तो कभी स्पाइसी।’

कब बनेंगे पिता?: इवेंट के दौरान रणवीर से सवाल किया गया कि आखिर वह पापा कब बनने वाले हैं? क्योंकि शादी को 4 साल बीत चुके हैं। ऐसे में पापा बनने के सवाल पर उन्होंने मजेदार जवाब दिया। उन्होंने कहा- ‘दीपिका पादुकोण अभी कांस फिल्म फेस्टिवल में गई हैं। जब वह लौट आएं तो उन्हीं से इसका जवाब मांग लेना।’

इन फिल्मों में आएंगे नजर: वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह जल्द ही रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘सर्कस’ और करण जौहर के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आने वाले हैं। वहीं दीपिका पादुकोण की बात करें तो वह जल्द ही शाहरुख खान के ऑपोजिट फिल्म ‘पठान’ में नजर आएंगी। इसके अलावा वह रितिक रोशन के साथ ‘फाइटर’ और अमिताभ बच्चन के साथ हॉलिवुड फिल्म द इंटर्न के हिंदी रीमेक में भी नजर आएंगी।