हाल में मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन को ट्विटर पर चेतावनी देकर उनके घर ई-चालान भेज दिया था। दरअसल एक्टर ने बीच रोड पर अपनी एक फैन के साथ सेल्फी क्लिक की थी। यह सेल्फी उस समय ली गई थी जब एक्टर अपनी कार में थे और उनकी फैन ऑटोरिक्शा में बैठी हुई थीं। किसी फोटोग्राफर ने इस तस्वीर को क्लिक कर लिया। मुंबई पुलिस ने जब यह तस्वीर देखी तो उन्होंने ट्विटर पर वरुण को चेतावनी दी। साथ ही मुंबई पुलिस ने वरुण धवन के घर ई-चालान भी भेज दिया। वहीं रणवीर सिंह इस मामले में वरुण से थोड़ा आगे निकले। उन्होंने मुंबई की सड़क पर पुलिस के समाने डांस किया था। चलिए बताते हैं आखिर क्या था पूरा मामला।
.@Varun_dvn These adventures surely work on D silver screen but certainly not on the roads of Mumbai! U have risked ur life,ur admirer’s & few others. V expect better from a responsible Mumbaikar & youth icon like U! An E-Challan is on d way 2 ur home. Next time, V will B harsher pic.twitter.com/YmdytxspGY
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) November 23, 2017
My apologies ???? Our cars weren’t moving since we were at a traffic signal and I didn’t want to hurt the sentiment of a fan but next time I’ll keep safety in mind and won’t encourage this. https://t.co/MEJk56EksG
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) November 23, 2017
Quite a galactic coincidence for the photographer to be on the same signal to capture your gesture, in a good intent nevertheless risky. Leaning out even in a stationary vehicle can be distracting for others considering your popularity. Glad you took our message in d right spirit https://t.co/jKqosfH6V3
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) November 23, 2017
दरअसल यह वाकया साल 2014 का है। रणवीर सिंह ने मुंबई की बांद्रा रोड पर डांस किया था, यह सब एक पुलिसवाले के समाने हुआ था। ‘द क्वींट’ की रिपोर्ट के मुताबिक रणवीर ने यह डांस ऋतिक रोशन कि फिल्म ‘क्रिश’ को डेडिकेट किया था। रणवीर जिस वक्त बांद्रा की सड़क पर ऋतिक के स्पेशल डांस मूव्स कर रहे थे वहां काफी भीड़ जमा हो गई थी।
रणवीर ने डांस करते समय क्रिश का मास्क और कॉस्ट्यूम भी पहनी हुई थी। उन्हें लोग पहचान नहीं पाए लेकिन बाद में रणवीर ने मास्क उतार तो लोगों की भीड़ उनकी तरफ आने लगी। तभी रणवीर अपनी कार में बैठकर वहां से निकल गए थे।
रणवीर अपने साथ कैमरामैन भी लेकर आए थे जिसमें यह पूरा वाकया शूट किया गया था। इसके बाद पुलिस ने रणवीर पर कोई कार्रवाई की या नहीं यह तो पता नहीं चल पाया है लेकिन उन्होंने डांस के दौरान वहां मौजूद पुलिस वाले से माफी जरूर मांगी थी।