रणबीर कपूर अपनी हालिया फिल्म संजू की सफलता से सातवें आसमां पर है। रिपोर्ट्स के अनुसार, संजू ने अब तक 250 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है और ये फिल्म रणबीर के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है। माना ये भी जा रहा है कि करण जौहर प्रोडक्शंस और अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रहास्त्र के बाद रणबीर राजकुमार हिरानी की एक और फिल्म में संजय दत्त के साथ और लव रंजन की फिल्म में अजय देवगन के साथ नज़र आने वाले हैं। ज़ाहिर है, इंडस्ट्री में अच्छा खासा समय बिताने के बाद रणबीर अब सुपरस्टार बनने की तरफ कदम बढ़ा चुके हैं। हालांकि एक वो दौर भी था जब अमेरिका के एक कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए रणबीर को अपने परिवार के प्रभाव का इस्तेमाल करना पड़ गया था।
ऋषि कपूर ने अपनी किताब में खुलासा किया कि रणबीर का SAT का एक्ज़ाम अच्छा नहीं हुआ था, ऐसे में उसे अपनी मर्जी के कॉलेज में एडमिशन नहीं मिल पाया था। जब स्वर्गीय निर्देशक इस्माइल मर्चेंट को इस बारे में पता चला तो उन्होंने कॉलेज की फैकल्टी से बात की। इस्माइल ने मेरे अंकल शशि कपूर के साथ बॉम्बे टॉकी (1970) और हाउसहोल्डर (1963) जैसी फिल्में बनाई हैं। इस्माइल ने फैकल्टी से बात करते हुए कहा ‘रणबीर भारत के बेहतरीन फिल्ममेकर के पोते हैं, आप इन्हें एडमिशन देने से कैसे इंकार कर सकते हैं?’ इसके बाद उस फिल्म स्कूल ने रणबीर के फैमिली बैकग्राउंड को देखते हुए क्रिएटिव आर्ट्स में एडमिशन दे दिया। रणबीर दरअसल फिल्ममेकिंग से जुड़ी कई विधाओं को पढ़ना चाहता था। वो वहा चार साल तक रूका और उसने ली स्ट्रैसबर्ग थियेटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूट में नौ महीनों का क्रैश कोर्स भी किया। मैं रणबीर के इस फैसले से खुश नहीं था क्योंकि ली स्ट्रैसबर्ग थियेटर में मेथड एक्टिंग सिखाई जाती है लेकिन मुझे ये भी लगा कि रणबीर को खुद चुनना चाहिए कि उसे कैसा एक्टर बनना है।
गौरतलब है कि रणबीर ने संजय लीला भंसाली की फिल्म सांवरिया से अपने करियर की शुरूआत की थी, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। इससे पहले रणबीर ने फिल्म ब्लैक में भंसाली को अस्स्सिट भी किया था। इस फिल्म में अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर ने भी अपना डेब्यू किया था।