अभिनेत्री शमिता शेट्टी पिछले कई दिनों से राकेश बापट संग रिश्ते को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी हुई हैं। शमिता और राकेश ‘बिग बॉस ओटीटी’ के घर में मिले थे और इसी दौरान दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे थे। ‘बिग बॉस ओटीटी’ के बाहर आने के बाद उन्होंने अपने इस रिश्ते को सार्वजानिक कर दिया था। इसके बाद दोनों को कई बार साथ ही देखा गया।

हालांकि शमिता शेट्टी के ‘बिग बॉस 15’ में जाने के कारण उन्हें साथ में ज्यादा समय नहीं मिल पाया था। फिलहाल शमिता ‘बिग बॉस-15’ के घर में हैं। वहीं राकेश बापट ने शमिता के साथ शादी के बारे में अपने विचार व्यक्त किए हैं।

दरअसल राकेश बापट ने हाल ही में ‘ई-टाइम्स’ को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने प्रेमिका शमिता शेट्टी के साल 2022 में शादी के बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी है। राकेश ने इसी बात पर अपना विचार बताया है कहा है कि वो शादी की बात पर शमिता के बयान से सहमत हैं। राकेश ने ये भी कहा कि उन्हें और शमिता को एक-दूसरे के साथ ज्यादा समय नहीं मिल पाया है और शमिता और उन्हें एक-दूसरे के साथ शादी का फैसला लेने के लिए कुछ समय चाहिए है।

राकेश ने आगे बताया कि ‘जो भी निर्णय लिया जाएगा, वो हम दोनों सोच समझ के लेंगे। ये जरुरी है कि हम दोनों साथ में समय बिताएं, मैं उनसे सहमत हूं कि, हमें सब कुछ समझने और साथ में बिताने के लिए समय नहीं मिला है। चलो अच्छे की उम्मीद करें’।

गौरतबल है ‘बिग बॉस 15’ के बीते एपिसोड में ज्योतिषी जनार्दन बाबा पहुचें थें और उन्होंने सभी कंटेस्टेंट के भविष्य के बारे में बताया था। इसी दौरान ज्योतिषी ने शमिता शेट्टी से कहा था कि, आने वाले समय में उनका योग काफी अच्छा रहने वाला है। उन्होंने ये भी बताया था कि प्रोफेशनल लाइफ में उनका डायरेक्शन और प्रोडक्शन में सब अच्छा रहेगा।

वहीं शादी को लेकर जनार्दन बाबा ने शमिता से कहा था कि उनकी शादी एक आम आदमी से शादी होगी लेकिन शादी के बाद उसकी किस्मत जबरदस्त तरीके चमक जाएगी। बाबा ने आगे कहा था कि शादी के बाद उनका वैवाहिक जीवन सुखी रहेगा। वहीं जब शमिता ने उनसे बच्चों के बारे में पूछा, तब उन्हें बाबा ने बताया था उनके दो बच्चे होंगे- एक लड़की और एक लड़का।

बता दें, राकेश बापट की पहले रिद्धि डोगरा से शादी हुई थी। राकेश और रिद्धि ने 29 मई 2011 को शादी की थी। हालांकि कुछ मतभेदों के बाद राकेश और रिद्धि 2019 ने तलाक ले लिया था।