विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ जल्द ही शुरू होने वाला है और इससे पहले दर्शकों ने सलमान खान होस्टेड शो के 18 सफल सीजन देख लिए हैं। ऐसे में हर साल लोगों के बीच इस शो का अच्छा खासा क्रेज देखने को मिलता है। अभी तक इस रियलिटी शो में टीवी स्टार्स के साथ-साथ कई बॉलीवुड सितारे भी भाग ले चुके हैं, जिसमें राहुल देव, अरमान कोहली, शक्ति कपूर और राहुल रॉय जैसे कई बड़े नाम शामिल है। अब हाल ही में दिवंगत सुपरस्टार राजेश खन्ना की कथित गर्लफ्रेंड अनीता आडवाणी ने यह खुलासा किया है कि ‘काका’ को भी यह शो ऑफर हुआ था।

दरअसल, कुछ दिनों पहले अनीता आडवाणी ने रील मीट्स रियल को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अपनी पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कई चीजें शेयर की। इसी के साथ उन्होंने राजेश खन्ना से जुड़ी भी कई बातें शेयर की। इस दौरान एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या सच में दिवंगत एक्टर को ‘बिग बॉस’ ऑफर हुआ था। इसके जवाब में उन्होंने हां कहा और साथ ही एक्टर का इस पर क्या रिएक्शन था यह भी बताया।

Jaswinder Bhalla Death: फेमस पंजाबी कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का निधन, शनिवार को होगा अंतिम संस्कार

राजेश खन्ना को ऑफर हुआ था ‘बिग बॉस’

एक्ट्रेस और राजेश खन्ना की कथित गर्लफ्रेंड अनीता आडवाणी से सवाल किया गया कि इस बात में कितनी सच्चाई है कि उन्हें (राजेश खन्ना) को ‘बिग बॉस’ में भी इनवाइट किया गया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, “हां, बहुत अच्छा अमाउंट भी दे रहे थे। इसके बारे में मैंने पहले भी एक पॉडकास्ट में कहा था कि उन्होंने मुझे एक दिन रात में मुझे कहा कि अगर मैं बिग बॉस जाऊं, तो मैं एक बेहतर इंसान बन सकता हूं।”

इसके आगे उन्होंने कहा, “ये सुनकर मैं तो चौंक गई थी। मैंने उन्हें कहा कि वो शो आपके लायक नहीं है। आप नहीं जा सकते, आपका औरा इतना है। इसके बाद उन्होंने एक फनी सी बात भी बोली। इसके बाद मैंने उन्हें कहा कि वहां तो बहुत काम करवाते हैं, बर्तन धुलवाते हैं। फिर उन्होंने पूछा कि मुझसे भी बर्तन धुलवाएंगे क्या। मैंने कहा नहीं आपसे तो नहीं धुलवाएंगे।”

एल्विश यादव के घर पर फायरिंग करने वाला एक शख्स गिरफ्तार, फरीदाबाद पुलिस ने किया एनकाउंटर