राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की फिल्मों से ज्यादा उनकी मोहब्बत के अफसाने चर्चित हैं। जब अंजू महेंद्रू (Anju Mahendru) से उनका ब्रेकअप हुआ और 16 साल की डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) से शादी का फैसला लिया, तो उस सभी हैरान रह गए। लेकिन लोगों को इससे ज्यादा हैरानी तब हुई जब अपनी शादी के दिन राजेश खन्ना ने एक ऐसा कदम उठाया जिसकी लोगों को उम्मीद तक नहीं थी। 27 मार्च 1973 की उस शाम मुंबई में कार्टर रोड से लेकर जुहू तक सड़कों पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था। लोग अपनी छतों और बालकनी में खड़े थे और टकटकी लगाए उस पल का इंतजार कर रहे थे, जब उनके चहेते राजेश खन्ना दूल्हा बनकर उनके सामने से निकलें।
अपने गुस्सैल और अड़ियल मिजाज के लिए चर्चित राजेश खन्ना के बंगले ‘आशीर्वाद’ पर उस दिन फिल्म जगत की तमाम हस्तियां मौजूद थीं। ‘काका’ की बारात को कवर करने के लिए देश-विदेश के पत्रकार भी मौजूद थे। 32 साल के राजेश खन्ना धूमधाम से डिंपल कपाड़िया के यहां बारात लेकर निकले। उनके घर से डिंपल के घर का रास्ता बिल्कुल सीधा था और बारात का रूट भी पहले से तय था, ताकि लोगों को असुविधा न हो। पुलिस ने भी पहले से निर्धारित रूट के अनुसार अपनी तैयारी की थी। लेकिन राजेश खन्ना ने अचानक बारात का रास्ता बदलकर सभी को हैरान कर दिया।
सबक सिखाने के लिए बदला बारात का रास्ता: राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की बारात पहले से निर्धारित रूट से हटकर मुंबई के जेवीपीडी स्कीम के सातवें रोड के एक खास मकान की तरफ मुड़ गई। राजेश खन्ना के स्वभाव से परिचित उनके करीबी चंद मिनट में समझ गए कि काका के दिमाग में क्या चल रहा है। दरअसल, ये मकान सात साल तक राजेश खन्ना की प्रेमिका रहीं अंजू महेंद्रू का था। दोनों के बीच कुछ दिन पहले ही ब्रेकअप हुआ था। राजेश खन्ना ने इस बात को दिल पर ले लिया था। वे अपनी बारात के बहाने अंजू को सबक सिखाना चाहते थे, उन्हें जलाना चाहते थे।
वरिष्ठ पत्रकार यासिर उस्मान ने अपनी किताब ‘राजेश खन्ना: कुछ तो लोग कहेंगे’ में उनकी करीबी रहीं एक अन्य पत्रकार के हवाले से लिखा है, ‘जो लोग राजेश खन्ना को करीब से जानते-समझते थे, उन्हें इस घटना पर कोई आश्चर्य नहीं हुआ। जब राजेश के अहं को ठेस पहुंचती थी, तो बदला लेने के लिए वे किसी भी हद तक जा सकते थे…’। उस दिन अपनी बारात को अंजू महेंद्रू के घर के सामने से निकालकर राजेश खन्ना ने ऐसा ही किया।