हिंदी सिनेमा के पहले शोमैन को कौन नहीं जानता। राज कपूर सिर्फ एक्टर-डायरेक्टर, प्रोड्यूसर ही नहीं थे बल्कि सिनेमा के क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव लाने वाले उन लोगों में से थे, जिन्होंने उस समय आगे के सिनेमा को भांप लिया था। अभिनेता आज भले ही हमारे बीच ना हो, लेकिन उनके किस्से आज भी उतने ही मशहूर हैं, जितने उस समय में थे।
तीन राष्ट्रीय पुरस्कार और 11 फिल्मफेयर पुरस्कार से नवाजे जाने वाले राज कपूर ने 10 साल की उम्र में पहली बार हिंदी फिल्म ‘इंकलाब’ में अभिनय किया था, और मात्र 24 साल की उम्र में खुद का स्टूडियो ‘आर.के स्टूडियो’ स्थापित किया था। राज कपूर ने एक बढ़कर एक फिल्म में काम किया। लेकिन क्या आप जानते हैं, एक बार एक्टर एक फिल्म देखकर परेशान हो गए थे।
जब एक फिल्म ने राज कपूर को कर दिया बेचैन: यह किस्सा जब का है जब राज कपूर अपनी पत्नी कृष्णा के साथ दादा बिमल रॉय की ”दो बीघा जमीन”फिल्म के प्रीमियम पर पहुंचे थे। फिल्म शुरू हुई और इस दौरान राज कपूर बेचैन हो उठे। आंखें भर आईं और फिल्म खत्म होने के बाद चुपचाप खामोशी के साथ नजर बचाकर अपनी पत्नी के साथ घर वापस चले गए। रास्ते भर चुप रहे। पत्नी कृष्णा ने समझा कि शायद फिल्म पसंद नहीं आयी होगी, लेकिन घर आने के बाद भी बेचैनी नहीं गई। रात को नींद नहीं आई, करवटें बदलते रहे। सुबह भी यही हाल रहा।
पत्नी से रोते हुए कही यह बात: कृष्णा कपूर ने जब राज कपूर को इतना परेशान देखा तो कारण जानने की कोशिश की। उन्होंने राज साहब से पूछा आप इतने परेशान क्यों हैं? कृष्णा को जवाब देते हुए राज कपूर की आंखे भर आईं, एक्टर बोले, ”कृष्णा मैं कैसी फिल्में बना रहा हूं, हीरोइन के इर्द गिर्द नाचने वाली फिल्में। असल सिनेमा तो ये है जो मैंने-तुमने कल देखा है’ मुझे तो ऐसा लग रहा है कि मैंने अपना वक्त बरबाद कर दिया है। मुझे तब तक सूकून नहीं मिलेगा जब तक कि मैं इस तरह की फिल्में ना बना लूं। जो समाज को नई दिशा दे, जो समाज की हकीकत को जाहिर कर सके।”
बिस्तर पर नहीं सोते थे एक्टर: राज कपर के बारे में कहा जाता है कि अभिनेता कभी बिस्तर पर नहीं सोते थे। उन्हें जमीन पर सोना ही पसंद था। वो अगर किसी होटल में भी ठहरते थे, तो होटल में भी जमीन पर ही सोते थे। इसके लिए उन्हें एक बार होटल प्रबंधक ने चेताया भी था, और ऐसा ना करने के लिए मना किया था। जब वह नहीं माने तो उन पर होटल प्रबंधक ने जुर्माना भी लगाया था, और अपनी इस आदत के कारण पांच दिन तक वो जुर्माना भरते रहे।