बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं, जिन्होंने कभी पब्लिकली अपने प्यार को स्वीकार नहीं किया, लेकिन उनके लव अफेयर की चर्चा बी-टाउन गलियारों में अक्सर सुनने को मिलती हैं। यह सब अभी से नहीं, बल्कि उस समय से है, जब राज कपूर इंडस्ट्री पर राज किया करते थे। राज कपूर उन स्टार्स में से एक रहे हैं, जिनकी पर्सनल लाइफ कई उतार-चढ़ावों से भरी रही है। अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अभिनेता ने कई बार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियां बटोरी।

कृष्णा के साथ शादी के बंधन में बंधे राज कपूर का नाम नरगिस समेत कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ा। हालांकि, न तो कपूर और न ही नरगिस ने कभी सार्वजनिक रूप से अपने रिश्तों को स्वीकार किया, लेकिन सालों बाद उनके बेटे ऋषि कपूर ने अपनी बायोग्राफी में इस बात की पुष्टि की कि मां कृष्णा मल्होत्रा ​​से विवाहित होने के बावजूद उनके पिता का कई महिला को-स्टार्स के साथ रिलेशन रहा।

‘मुझसे अच्छा कौन जानता है’, अर्जुन कपूर ने बंद की मलाइका अरोड़ा की बोलती, एक्ट्रेस बोलीं- ‘आगे बढ़ो’

राज कपूर ने कही थी ये बात

एक बार खुद राज कपूर ने इस बारे में बात की थी। हालांकि, उन्होंने नरगिस का नाम लिए बिना और उन्हें सिर्फ “अभिनेत्री” के रूप में संदर्भित किया। नरगिस के साथ उनकी पहली मुलाकात तब हुई, जब एक्ट्रेस सिर्फ 16 साल की थीं, जबकि वह पहले से ही शादीशुदा और बच्चों वाले व्यक्ति थे। हालांकि, इस मुलाकात ने उन पर अमिट छाप छोड़ी।

प्रसार भारती द्वारा निर्मित एक डाक्यूमेंट्री में राज कपूर ने कहा, “वह बहुत यंग थी। बिल्कुल एंजेलिक जैसी… वह कितनी बेहतरीन अभिनेत्री थी। मेरे लिए फिल्मों का मतलब था, पूरी तरह से समर्पित समर्पण और अपनापन। इसलिए, कोई भी व्यक्ति और कोई भी चीज जो इसके इर्द-गिर्द घूमती थी, वह मेरे अस्तित्व का हिस्सा बन गई। मुझे कहना चाहिए कि (नरगिस) ने आरके (स्टूडियो) को बनाने में बहुत योगदान दिया है।

क्यों नहीं की राज कपूर ने नरगिस से शादी

राज कपूर ने शेयर किया था कि शुरू से ही, मैंने एक लाइन ड्रा कर दी थी और यह एक बहुत ही सिंपल फैक्ट है कि मेरी पत्नी मेरी अभिनेत्री नहीं है और मेरी अभिनेत्री मेरी पत्नी नहीं है। मेरी पत्नी से मेरा मतलब है मेरे बच्चों की मां। इसलिए, मेरी घरेलू लाइफ कहीं न कहीं वहां थी।

CineGram: ‘तेरी गर्दन तोड़ दूंगा…’, ‘लगान’ के दौरान डायरेक्टर ने एक्टर को मारी लात, बस ड्राइवर तक को दे दी थी धमकी, आमिर खान से जुड़ा है किस्सा

कृष्णा मेरे बच्चों की मां थी, जबकि यहां मेरी अभिनेत्री थी। वह साझा करती थी और मेरी रचनात्मकता में योगदान देने की संतुष्टि रखती थी। यह उनकी संतुष्टि है। जिसका मतलब था कि उनका नरगिस से शादी करने का कभी इरादा नहीं था और वह सिर्फ अपने परिवार की सुरक्षा को अपनी टॉप प्रायोरिटी मानते हुए उनके साथ रिलेशन मेंटेन रखना चाहते थे।

उन्होंने आगे शेयर किया, “न तो मैंने अपनी पत्नी को अपनी अभिनेत्री बनाने की कोशिश की, न ही मेरी अभिनेत्री को मेरी पत्नी बनाने की और यही वह चीज थी, जिसने संतुलन बनाए रखा। हम वर्षों तक पूरी शिद्दत से काम करते रहे। क्योंकि, हर किसी का अपना-अपना होता, जो उसका होता, वह उसका होता है। ऐसे में किसी को भी ऐसा नहीं लगा कि मैं किसी दूसरे दर्जे की अभिनेत्री हूं, नहीं। आप जहां हैं, वहां आप टॉप हैं।

फिर एक और बात, इसका समझ वाला हिस्सा। हर कोई समझता था और किसी ने किसी को धोखा नहीं दिया। मेरे बच्चों की मां मेरी अभिनेत्री नहीं थी, इसलिए उसे धोखा महसूस नहीं हुआ। मुझे ऐसा महसूस नहीं हुआ और इसी तरह, अभिनेत्री मेरे अंदर मेरी अभिनेत्री बनकर आई, मेरे बच्चों की मां बनकर नहीं।

वहीं, नरगिस ने आखिरकार इस फैक्ट को स्वीकार कर लिया कि राज कपूर, कृष्णा को कभी नहीं छोड़ेंगे। दिल टूट जाने के बाद, वह आगे बढ़ गईं और 1958 में सुनील दत्त से शादी कर ली। हालांकि, कपूर ने इसे विश्वासघात के रूप में देखा। मधु जैन की किताब “द कपूर्स: द फर्स्ट फैमिली ऑफ इंडियन सिनेमा” के अनुसार, कपूर ने एक बार पत्रकार सुरेश कोहली से कहा था, “दुनिया कहती है कि मैंने नरगिस को निराश किया। यह वह थी जिसने मुझे धोखा दिया।”

CineGram: ‘मैं डर गई रोने लगी…’, जब आधी रात बीच सड़क पर सलमान खान की एक्ट्रेस को गालियां देने लगे थे आदित्य पंचोली

उस किताब में यह भी बताया गया है कि कपूर उनकी शादी से टूट गए थे । जब उन्हें पता चला कि उन्होंने सुनील दत्त से शादी कर ली है तो वह टूट गए और अपने दोस्तों और सहकर्मियों के सामने रो पड़े। राज कपूर ने इसे बहुत बुरा माना। उन्होंने कथित तौर पर सिगरेट के बट से खुद को जलाया ताकि यह पता चल सके कि वह सपना तो नहीं देख रहे हैं, उन्हें आश्चर्य हो रहा था कि वह उनके साथ ऐसा कैसे कर सकती हैं।

बता दें कि राज कपूर और नरगिस ने साथ में फिल्म आवारा, श्री-420, अनाड़ी, चोरी-चोरी जैसी कई फिल्मों में काम भी किया और लोगों को उनकी जोड़ी काफी पसंद आई थी।