‘उमराव जान’, ‘सिलसिला’ जैसी बेहतरीन फिल्मों के साथ-साथ रेखा अपनी निजी जिंदगी के कारण भी मीडिया में लगातार छाई रहती हैं। अमिताभ बच्चन के साथ उनके चर्चित अफेयर के अलावा, उनका कथित तौर पर अभिनेता से नेता बने राज बब्बर के साथ भी रिश्ता था। जिसे लेकर उन्होंने बहुत सुर्खियां बटोरी थी।

बॉलीवुड शादी के अनुसार उनका राज बब्बर के साथ उनका रिश्ता गहरा था। राज बब्बर और रेखा की राहें कथित तौर पर उस समय एक-दूसरे से मिलीं जब दोनों कलाकार अपनी निजी जिंदगी में दुख और अपने को खोने के गम से जूझ रहे थे। रेखा अभी-अभी एक लंबे रिश्ते से बाहर आई थीं, जबकि राज अपनी दूसरी पत्नी स्मिता पाटिल के दुखद निधन का शोक मना रहे थे।

कैसे हुई थी दोनों की मुलाकात

राज बब्बर की जिंदगी में तब एक पेचीदा मोड़ आया जब उन्होंने अपनी पहली पत्नी नादिरा ज़हीर के रहते हुए स्मिता पाटिल से शादी कर ली। लेकिन उनका साथ बहुत कम समय तक चला। बेटे के जन्म के समय उन्हें काफी दिक्कतें आई थीं जिसके कारण कुछ दिन दिनों में स्मिता का निधन हो गया। इस गम से टूट चुके राज बब्बर अकेले पड़ गए थे और ऐसे में उन्हें एक सहारा मिला।

यह भी पढ़ें: ‘बेवजह यात्रा से बचें’, पंजाब और हिमाचल में बाढ़ के हालात देख परेशान हुए सनी देओल, गुरु रंधावा ने बढ़ाया मदद के लिए हाथ

उसी समय, रेखा के जीवन में भी बहुत बुरा दौर आया, उनका भी लंबे समय से चल रहा रिश्ता टूटा था और उसके बाद सुकून और खुशी की तलाश में थीं। किस्मत ने उन्हें और राज बब्बर को “अगर तुम न होते” के सेट पर एक साथ ला दिया, जहां उन्होंने एक दूसरे से अपने गम बांटे। राज के दुःख को समझते हुए, रेखा उनके लिए एक सहारा बन गईं। एक साधारण दोस्ती से शुरू हुआ ये रिश्ता धीरे-धीरे एक मजबूत रिश्ते में बदल गया और दोनों को एक दूसरे का साथ सुकून देने लगा।

हालांकि उनका रिश्ता नहीं चल पाया। राज, जो अभी भी अपनी पहली पत्नी के साथ शादीशुदा थे और जिन पर बच्चों की देखभाल का भार था, उन्होंने अपने परिवार के साथ सुलह करने का फैसला किया, जिससे रेखा टूट गईं। बॉलीवुड शादीज की रिपोर्ट्स बताती हैं कि रेखा इस फैसले से बेहद सदमे में थीं। राज के साथ रिश्ता खत्म होने पर सदमे में रेखा को रोते हुए मुंबई की सड़कों पर नंगे पैर दौड़ते देखा गया था। रेखा ने कथित तौर पर एक स्थानीय पुलिस स्टेशन में राज के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की थी। हालांकि, पुलिस वालों ने उनकी याचिका खारिज कर दी और कथित तौर पर इसे प्रेमियों के बीच का झगड़ा बताकर उन्हें घर लौटने की सलाह दी।

यह भी पढ़ें: Baaghi 4 Trailer: मोहब्बत के लिए ‘एनिमल’ बने टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त का भी दिखा खूंखार अवतार

रेखा के साथ रिश्ते पर राज बब्बर का बयान

एक पुराने इंटरव्यू में, राज बब्बर ने रेखा के साथ अपने रिश्ते को खुलकर स्वीकार किया था और इस बात की पुष्टि की थी कि उनके जीवन के मुश्किल दौर में उनके बीच इमोशनल कनेक्शन था। उन्होंने कहा, “हां, हमारे रिश्ते ने एक तरह से मेरी मदद की। कुछ परिस्थितियों के कारण हम एक-दूसरे से दूर हो गए थे। उस समय, रेखा ने एक लंबे समय से चले आ रहे रिश्ते को तोड़ दिया था। वो उससे दूर जाना चाहती थी। मैं भी कुछ ऐसी ही स्थिति में था। साथ ही, हम साथ काम भी कर रहे थे और इमोशनल सपोर्ट के लिए एक-दूसरे से जुड़े रहे। हमने एक-दूसरे की समस्याओं को समझने की कोशिश की। अब सब कुछ अतीत की बात हो गई है। मेरे पास एक ऐसा व्यक्ति था जिसके साथ मैंने अपने इमोशनल पल शेयर किए। मैं उसके इमोशनल पलों में उसके साथ था। ऐसे रिश्ते को कोई आसानी से नहीं भूलता। भले ही आज हम साथ नहीं हैं, फिर भी हमारे पास उन खास पलों की प्यारी यादें हैं।”