70-80 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) आज भले ही पर्दे से दूर हैं मगर अपने जमाने की बोल्ड एक्ट्रेसेस में से एक रही हैं। उन्हें इंडस्ट्री पहली बिकिनी गर्ल कहा जाता है। उन्होंने अपने करियर में ढेरों फिल्मों में काम किया है। फिल्मों में काम करने के दौरान एक्ट्रेस से जुड़े किस्से खूब रहे हैं। ऐसे में उनसे और बंगाली एक्टर से जुड़ा किस्सा बता रहे हैं जब उन्हें अभिनेता ने सेट पर ही थप्पड़ मार दिया था। इस किस्से के बारे में अभिनेत्री आज भी उनसे कहती हैं। ऐसे में चलिए बताते हैं माजरा क्या है।

दरअसल, शर्मिला टैगोर को थप्पड़ मारने वाला कोई और नहीं बल्कि बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता प्रोसेनजीत चटर्जी हैं। प्रोसेनजीत ने ही इस किस्से को याद किया और बताया कि एक बार उन्होंने फिल्म के सेट पर शर्मिला टैगोर को थप्पड़ मार दिया था। एक्टर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अजोज्ञो’ के प्रमोशन में बिजी हैं। उनकी ये 50वीं फिल्म है। इसमें उनके साथ रितुपरना सेनगुप्ता हैं। ऐसे में फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्टर ने अपने बचपन के दिनों को याद किया है और शर्मिला टैगोर से जुड़ा किस्सा सुनाया है।

पिता को पड़ा थप्पड़ तो बेटे ने ले लिया बदला!

प्रोसेनजीत चटर्जी ने बताया कि बचपन में वो पिता बिस्वजीत चटर्जी के साथ फिल्म के सेट पर जाते थे। उन दिनों वो करीब 4-5 साल के रहे होंगे। एक दिन शर्मिला टैगोर के साथ पिता का एक सीन होता है, जो काफी इमोशनल होता है। इसमें उनके साथ बिस्वजीत भी होते हैं। इस सीन में एक्ट्रेस उन्हें थप्पड़ मारती हैं। एक्टर बताते हैं कि लंच ब्रेक होता है और वो उनके पास जाकर उन्हें गोद में उठा लेती हैं। इसके बाद प्रोसेनजीत आव-ताव देखते हैं और उन्हें थप्पड़ मार देते हैं। प्रोसेनजीत इसे बातकर हंसने लगते हैं और बताते हैं कि वो आज भी जब शर्मिला टैगोर से मिलते हैं तो वो उन्हें उस घटना के बारे में याद दिलाती हैं और कहती हैं, ‘तुमने मुझे थप्पड़ मारा क्योंकि मैंने तुम्हारे पिता को थप्पड़ मारा था।’

आपको बता दें कि बिस्वजीत चटर्जी और शर्मिला टैगोर ने दो फिल्म में साथ काम किया था। उन दोनों ही फिल्मों में उनके काम और केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था। अगर उन दोनों फिल्मों के बारे में बात की जाए तो इसमें ‘प्रभात रंग’ और ‘रात फिर ना आएगी’ जैसी फिल्में हैं।