प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के नासिक स्थित कालाराम मंदिर में पोछा लगाया। पीएम मोदी ने इस मंदिर में पहुंच कर सबसे पहले प्रार्थना की। इसके बाद मंदिर के प्रांगण में स्वंय से साफ-सफाई करते हुए पूरे देश के मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाने के लिए लोगों से अपील की।

अब पीएम का मंदिर में पोछा लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, लोग इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं। इसी बीच जाने-माने एक्टर प्रकाश राज ने पीएम के इस वीडियो पर तंज कसा है। उन्होंने इसे राजनीति का हिस्सा बताया है।

प्रकाश राज ने क्या लिखा

दरअसल पीएम का मंदिर में पोछा लगाते हुए वीडियो शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा था कि ‘लेकिन आपको पोछा निचोड़ना होगा, नहीं???!’

इस पर प्रकाश राज ने रिएक्ट करते हुए लिखा कि ‘क्या आप नहीं देख सकते कि वह वोट निचोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। प्रकाश राज का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हालांकि कुछ लोगों ने एक्टर को ही ट्रोल करना शुरू कर दिया है।’

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

प्रकाश राज के ट्वीट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘लेकिन अब आपके पास निचोड़ने के लिए कुछ भी नहीं है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘मान लीजिए कि वह सड़कों पर झाड़ू लगाकर वोट बटोर रहे हैं, लेकिन क्या आप भी ऐसा ही प्रयास कर सकते हैं और कुछ प्राप्त कर सकते हैं?’ एक यूजर ने लिखा कि ‘हिंदू धार्मिक परंपरा का मजाक उड़ाना अब सबसे घटिया बकवास है। कृपया कुछ नया लेकर आएं।’

एक यूजर ने लिखा कि ‘लगता है आप की आंखों में कुछ गड़बड़ी हो गयी है जो स फोटो को देखने के साथ-साथ भारत की तेजी से हो रही प्रगती-उन्नती देखना भूल गयी है, लेकिन पूरा विश्व जरुर देख रहा है। चेक करवाओ अपनी आंखे और सब कुछ देखने का नज़रिया।’