बॉलीवुड में अब किसी भी स्टार्स की शादी होती है, तो पैपराजी उनकी तस्वीरें क्लिक करते हैं। कुछ स्टार्स पैप्स के लिए सभी तैयारी करके रखते हैं, तो कुछ अपनी शादी को उनसे छिपा लेते हैं। वहीं, बी-टाउन में सबसे चर्चित शादी का जिक्र हो, तो उसमें ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन का नाम जरूर शामिल होगा।

इस कपल ने साल 2027 में शादी की थी और उस समय देशभर के समाचार पत्रों ने अलग-अलग हेडलाइंस के साथ इस खबर को प्रमुखता से छापा था कि ‘गुरु’ फिल्म के सितारों ने शादी कर ली है। कुछ ने उन्हें बॉलीवुड के सबसे हॉट कपल कहा, तो कुछ ने पावरफुल कपल बताया, लेकिन सभी मीडिया ने दोनों की शादी की एक ही तस्वीर छापी थी, क्योंकि उस समय वही एकमात्र तस्वीर मौजूद थी।

यह भी पढ़ें: ‘पूरी इंडस्ट्री उनके स्वभाव से वाकिफ है’, जया बच्चन के ‘गंदी पैंट’ बयान पर पैपराजी ने की खुलकर बात, बोले- हम हमेशा जया जी बुलाते हैं

आज उस एक तस्वीर को भारत में पैपराजी कल्चर की शुरुआत माना जाता है। बहुत से लोग नहीं जानते होंगे, लेकिन उस एक तस्वीर के लिए पैपराजी ने काफी मेहनत की और इसके लिए उन्हें मार भी खानी पड़ी थी। इसके बाद पैपराजी ने बच्चन फैमिली को बैन कर दिया था। इस बारे में अब हिना कुमावती ने एक किस्सा शेयर किया है।

जब पैपराजी ने कर दिया था बच्चन परिवार को बैन

हाल ही में हिंदी रश के साथ राउंड टेबल पर बात करते हुए पत्रकार हिना कुमावती ने बताया कि ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी के समय वह लोग तीन दिन तक जलसा के बाहर बैठे रहे थे, इस उम्मीद में कि उन्हें कपल की एक झलक मिल जाएगी। हिना ने कहा, “हम लोग दो-तीन दिन उनके घर के बाहर खड़े थे। शादी का शूट करने के लिए और जैसे ही बारात आई बस बीच में खड़ी कर दी।”

इसके आगे उन्होंने कहा, “हमें एक विजुअल नहीं मिला। वरिंदर ने फोटो ले ली थी एक, जिसमें अभिषेक दूल्हे बने हुए थे और ऐश्वर्या दुल्हन। उसके बाद उस तस्वीर से हमें समझ आया कि हम लोग कैमरा लेकर भाग रहे हैं। जब तक कैमरा आएगा, मैं बूम लगाउंगी सब अरेंज होगा, तब तक तो सब निकल जाएगा। जबकि उन्होंने फ़ोन से 2 मिनट में सब क्लिक करके ले लिया और वह वायरल हो गई। हर अखबार और प्रकाशन में वो तस्वीर छपी। मुझे नहीं पता कि मैं ये बात कहने की स्थिति में हूं या नहीं, लेकिन भारत में पैपराजी संस्कृति का जन्म यहीं से हुआ।”

इसके बाद वरिंदर ने अपने साथ हुए उस इंसिडेंट को भी बताया। पैपराजी फोटोग्राफर ने कहा, “सिक्योरिटी ने मारा था और वह अमर सिंह की सिक्योरिटी थी। वो उनके दोस्त हैं, मुझे याद है अच्छी तरह। वो गाड़ी को जो घेरा हुआ था, जो सिक्योरिटी थी। उन्होंने बाकयदा पैरों से और गन से मारा था। तब सबने तय किया था कि नहीं इस फैमिली को नहीं क्लिक करना है। फिर जब भी इवेंट पर जाते थे और बच्चन साहब आते थे ग्रुप में फोटो के लिए, तो सभी अपना कैमरा ऊपर कर देते थे।”

इसे आगे उन्होंने कहा, “तीन चार इवेंट पर जब किया तो बच्चन फैमिली को पता लगा कि यार कुछ तो झटका हुआ है बड़ा वाला। फिर उन्होंने मैरियट में सभी को बुलाया सबसे बात की। बोले चलो हमसे हो गया है गलती से, उसके बाद वह बैन हटा।”

यह भी पढ़ें: KBC 17: 1 करोड़ का सवाल और सेकेंडों में जवाब, शो को मिला दूसरा करोड़पति, अमिताभ भी हैरान