ओम पुरी आज भले ही हमारे बीच ना हों लेकिन जब भी बॉलीवुड के महान और मंझे हुए एक्टर्स की बात होगी तो उनमें एक नाम ओम पुरी का भी होगा। इसी साल 6 जनवरी को 66 साल की उम्र में दुनिया छोड़ चुके ओमपुरी का जन्म 18 अक्टूबर 1950 को हरियाणा के अंबाला में एक गरीब परिवार में हुआ था। गरीब परिवार से होने के बावजूद उनके होंसले कम नहीं थे। वो बचपन से ही मन बना चुके थे कि एक दिन बॉलीवुड में नाम कमाना है। ओम पुरी ने अपने सपने को पूरा करने के लिए दिल्ली में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा(NSD) से एक्टिंग के गुर सीखे और बाद में (FTII) फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया पुणे से आगे की पढ़ाई की थी। लेकिन शायद ही आप जानते होंगे कि ओम पुरी माली हातल खराब होने की वजह से FTII में ट्यूशन फीस भी नहीं चुका पाते थे? चलिए बताते हैं ओम पुरी की लाइफ के उन दिनो के बारे में।
ओम पुरी ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा(NSD) तक पहुंचने के लिए भी काफी मेहनत की है। सभी जानते हैं कि वो बचपन में एक ढाब्बे पर बर्तन धोने को भी मजबूर थे और मामा ने भी घर से निकाल दिया था। बावजूद इसके ओम पुरी ने कभी हार नहीं मानी और NSD तक पहुंच गए। NSD में ही उनकी मुलाकात बी-टाउन के दूसरे दिग्गज नसीरुद्दीन शाह से हुई थी और वो नसीरुद्दीन ही थे जिन्होंने ओम पुरी को फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया पुणे से आगे की स्टडी के लिए प्रेरित किया था।
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में नसीरुद्दीन शाह ने ओम पुरी के बारे में बात करते हुए कहा था कि जब ओम पुरी ने FTII ज्वॉइन किया तो उनके पास इतने रुपए भी नहीं होते थे कि वो कोई अच्छी सी शर्ट भी खरीद सकें। इसलिए उनके पास जो भी होता था वो वही पहनकर कॉलेज आ जाते थे।
नसीरुद्दी ने बताया कि रुपए न होने कि वजह से ओम FTII ज्वॉइन करने के बाद भी काफी निराश रहते थे वो ट्यूशन की फीस भी नहीं दे पाते थे। यहां तक कि कॉलेज ने ओम पुरी को 280 रुपए का कर्ज देने के लिए भी कहा था लेकिन ओम पुरी ने माली हालत खराब होने की वजह से 280 रुपए भी देने से इंकार कर दिया था।
ओम पुरी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत मराठी नाटक पर आधारित फिल्म ‘घासीराम कोतवाल’ से की थी। वर्ष 1980 में रिलीज फिल्म ‘आक्रोश’ ओम पुरी के करियर की पहली हिट फिल्म साबित हुई। इसके बाद ओमपुरी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। ओम पुरी ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दीं। ओम पुरी को ‘आरोहण’ और ‘अर्धसत्य’ के लिए सर्वश्रेष्ठ एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार सम्मान से भी नवाजा जा चुका है।