ShahRukh Khan and Katrina Kaif: नील नितिन मुकेश पिछले कुछ वक्त से लाइमलाइट से दूर हैं। लेकिन एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान शाहरुख खान से बदमीजी के कारण जमकर सुर्खियां बटोरी थीं। इस अवॉर्ड शो को सैफ अली खान और शाहरुख खान होस्ट कर रहे थे। इस दौरान शाहरुख खान ने नील नितिन मुकेश का मजाक उड़ाया था। जिसके बाद नील ने किंग खान को शट अप कहते हुए उनके सिर पर अंडे दे मारे। नील की इस हरकत को देककर कैटरीना कैफ सहम गई थीं।

इस वाकये के बारे में बात करते हुए नील ने एक इंटरव्यू में कहा था, ”शाहरुख खान को शट अप कहने की बात सोचकर मैं अभी भी कांप रहा हूं। लेकिन मैंने किया। इतना ही नहीं, मैं शाहरुख और सैफ के पास गया और उनके सिर पर अंडे फोड़े।” इस सीन की प्लानिंग के बारे में नील ने बताया था, ”यह सब शाहरुख सर ने प्लान किया था। मैंने आर्गनाइजर से शाहरुख सर के एक्ट का हिस्सा बनने के लिए कहा था। मुझे इसकी रिहर्सल के लिए जल्दी पहुंचना था।” नील ने आगे कहा था, ”लेकिन लक ऐसा था कि मुझे मम्मी-पापा को लेने के लिए जाना था, इस कारण से मैं ट्रैफिक में फंस गया। जिस वक्त मैं वेन्यू पर पहुंचा तो मुझे तुरंत जल्दबाजी में बताया गया कि मुझे क्या करना है।”

नील ने बताया कि उन्होंने शाहरुख खान से निवेदन किया था कि वह ऐसा नहीं कर सकते हैं। नील ने आगे कहा था, ”मैं शाहरुख खान को शट अप कैसे कह सकता हूं। मैं कभी अपने ड्राइवर से गंदे तरीके से बात नहीं करता हूं। उन्होंने मुझसे अंडे मारने के लिए भी कहा था। मैंने उनसे बोला कि मुझे इससे अलग कर दें लेकिन शाहरुख ने मेरी एक नहीं सुनी।”

नील ने बताया कि कैटरीना ने भी उनसे एक बार शाहरुख से माफी मांगने के लिए कहा था। नील ने आगे कहा था, ”बिपाशा मेरे पास भागकर आईं और बोलीं कि यदि यह एक एक्ट है तो यह बहुत डरावना है। कैटरीना ने शो के बाद मुझसे शाहरुख से माफी मांगने के लिए कहा था।”

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)