CineGram: ऋषि कपूर और नीतू कपूर की शादी में कई उतार-चढ़ाव आए थे। साल 2020 में हुए ऋषि कपूर के निधन तक दोनों की शादी को लगभग 40 साल हो गए थे। ऋषि ने कई बार इस बात का जिक्र किया था कि नीतू हमेशा एक सपोर्टिव पत्नी रहीं, वहीं नीतू ने खुलकर ऋषि कपूर के गुस्सैल स्वभाव और अफेयर्स पर बात की। जब दोनों की शादी हुई थी तब नीतू केवल 22 साल की थीं। नीतू कपूर ने इस बात का भी खुलासा किया था कि एक बार वो अपने ससुर यानी फिल्म इंडस्ट्री के शोमैन राज कपूर पर चिल्लाई थीं।
नीतू कपूर और ऋषि कपूर ने शादी से पहले एक दूसरे को डेट किया था। दोनों एक साथ फिल्मों में भी काम कर चुके थे, इसलिए राज कपूर के साथ उनका रिश्ता टिपिकल बहू और ससुर वाला नहीं था। ऋतु नंदा की किताब ‘राज कपूर- द वन एंड ओनली शोमैन’ में नीतू कपूर ने उस किस्से का जिक्र किया है जब उन्होंने फोन पर राज कपूर के साथ बुरा बर्ताव किया था और इस बात का उन्हें पछतावा भी हुआ था।
नीतू ने जिक्र करते हुए बताया है, “एक बार, जब मैं अपने पति को डेट कर रही थी, वो बहुत नशे में थे जब वो घर गए। मैं उनसे बहुत नाराज थी। मैंने उन्हें फोन किया और फोन पर ही चिल्लाने लगी। लेकिन जब मैंने सुना तो मैं दंग रह गई। सिर्फ एक वाक्य, ‘क्या तुमको पिता और बेटे की आवाज़ में अंतर नहीं दिखता?’ उनकी आवाज बहुत ही एक जैसी थी और मैं बहुत शर्मिंदा हो गई थी।”
राज कपूर ने की थी अपनी पत्नी से नीतू की तुलना
नीतू कपूर ने एक और वाकया याद करते हुए बताया है कि एक बार राज कपूर ने अपनी पत्नी कृष्णा और नीतू कपूर की तुलना की थी। नीतू ने बताया, “एक बार मैं पार्टी में थी, मुझे पता था पापा बड़े ड्रिंकर हैं लेकिन मैंने उन्हें सॉफ्ट ड्रिंक के लिए पूछा। उन्होंने मुझे कहा, “ये आई मेरी कृष्णा।” हम सब जानते थे कि उनकी जिंदगी में उनकी पत्नी की क्या जगह थी। उनके लिए मेरी तुलना उनसे करना, उन्हें भी नहीं पता था कि ये कितना बड़ा कॉम्प्लीमेंट है। मुझे बहुत अच्छा लगा था।”
बता दें कि नीतू कपूर और ऋषि कपूर ने साल 1980 में एक दूसरे से शादी की थी और शादी के बाद नीतू ने फिल्मों से दूरी बना ली थी। बाद में उन्होंने ऋषि के साथ कुछ फिल्मों जैसे ‘दो दुनी चार’ और ‘बेशर्म’ में काम किया। फिर जब ऋषि कपूर का कैंसर से निधन हो गया तो नीतू ‘डांस दीवाने’ में जज बनकर आईं और फिर उन्होंने ‘जुग जुग जियो’ फिल्म में भी काम किया।