बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस अपनी फिल्मों के अलावा अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। वह जल्द ही नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘लस्ट स्टोरीज़ 2’ में नज़र आने वाली हैं।

सीरीज़ में नीना एक बुजुर्ग दादी के किरदार में नज़र आएंगी। नीना फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने पहले किसिंग सीन के बारे में किस्सा शेयर किया। नीना ने ये भी बताया कि वो इस वजह से रातभर सो नहीं पाई थीं। यह उन दिनों की बात है जब टीवी पर फिजिकल इंटिमिसी दिखाना बहुत दूर की बात थी।

पहले किसिंग सीन के बाद एक्ट्रेस ने डिटॉल से किया था कुल्ला

नीना गुप्ता ने हाल ही में इंस्टंट बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू के दौरान बताया कि ‘कई साल पहले मैंने दिलीप धवन के साथ एक सीरियल किया था। इस शो में इंडियन टीवी का पहला लिप-लॉक था। मैं सीन के बारे में सोच कर पूरी रात सो नहीं पाई थी। ऐसा भी नहीं था कि मैं और दिलीप दोस्त थे। बस हम साथ में काम कर रहे थे। वह देखने में बेहद गुड- लुकिंग थे। लेकिन सब मामलों इन सब चीजों से फर्क नहीं पड़ता है। क्योंकि शारीरिक और मानसिक रूप से मैं तैयार नहीं थी। मैं बहुत परेशान थी, लेकिन जैसे ही सीन खत्म हुआ मैंने डिटॉल से कुल्ला किया।’

मेकर्स को हटाना पड़ा था सीन

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि ‘जिसे मैं जानती भी नही उसे किस करना बेहद कठिन था। इस सीन के बाद चैनल के लगा कि जैसे कि उनके हाथ खजाना लग गया हो। उन्होंने किसिंग सीन के साथ ही एपिसोड प्रमोट कर दिया। लेकिन यह उन पर ही उल्टा पड़ा। क्योंकि उस वक्त ज्यादा चैनल्स नहीं थे। एक ही टीवी होता था। पूरी परिवार साथ में बैठकर टीवी देखता था। कई लोगों को सीन पर आपत्ति थी। विवाद के बाद इस सीन को हटाना पड़ा था।’ बता दें कि जिस सीरियल के बारे में नीना गुप्ता ने बात की उसका नाम था Dillagi। ऑनस्क्रीन ये नीना गुप्ता का पहला किसिंग सीन था।

कब रिलीज हो रही है लस्ट स्टोरी 2

बता दें कि लस्ट स्टोरी 29 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही हैं। सीरीज में अमृता सुभाष, अंगद बेदी, काजोल, कुमुद मिश्रा, मृणाल ठाकुर, तमन्ना भाटिया, तिलोत्तमा शोम और विजय वर्मा जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं।