सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा भले ही फिल्म इंडस्ट्री से दूर हों, लेकिन वो अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। इन दिनों वह अपने पॉडकास्ट ‘व्हाट द हेल नव्या’ को लेकर खबरों में छाई हुई हैं। इसे शुरू हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं, लेकिन पहले ही एपिसोड से इसने धमाल मचा दिया है। पॉडकास्ट के पहले एपिसोड में नव्या की मां श्वेता बच्चन नंदा और नानी जया बच्चन शामिल हुईं।

इस दौरान श्वेता बच्चन ने नव्या नवेली से जुड़ा बचपन का एक किस्सा शेयर किया। श्वेता ने बताया कि नव्या एक बार काफी नाराज हो गई थीं, क्योंकि उनकी नानी ने उन्हें लिपस्टिक नहीं लगाने दिया था।

सिमी ग्रेवाल के शो में जाना चाहती थीं नव्या

एपिसोड में नव्या अपने बारे में मां श्वेता और नानी जया से सवाल पूछती हैं कि वह बचपन में कैसी थीं? इसके जवाब में श्वेता कहती हैं कि तुम झूठी और बहुत ड्रामेबाज थी। मेरी तुम्हारे साथ शायद सबसे बड़ी लड़ाई थी। इसके अलावा तुम अच्छी थी। तुमने हमें कभी परेशान नहीं किया। तुम ढेरों नखरे दिखाती थी। किसी भी बात पर रोने लगती थी। इसी के साथ श्वेता ने बताया कि एक बार तुम सिमी ग्रेवाल के फेमस शो में जाना चाहती थीं।

जया बच्चन ने लिपस्टिक लगाने पर लगाई थी फटकार

आगे जया बच्चन ने बताया कि नव्या, सिमी ग्रेवाल के शो में आना चाहती थीं। जैसे ही नव्या, नाना अमिताभ, नानी जया और मामा अभिषेक के साथ कार में बैठीं तो लिपस्टिक लगाने लगीं। मैंने नव्या से कहा तुम लिपस्टिक नहीं लगा सकती। ये कहते ही मैंने नव्या की लिपस्टिक हटा दी। जैसे ही मैंने नव्या की लिपस्टिक हटाई, नव्या नाराज हो गई और कहने लगी मैं बदसूरत हूं। हमें गाड़ी रोकनी पड़ी। इस पर श्वेता कहती हैं कि तुम हमेशा से सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनी रहना चाहती थी।

जया बच्चन ने नव्या को पकड़ा था रंगेहाथ

इसी शो में जया बच्चन ने बताया था कि कुछ साल पहले नव्या एक पार्टी में गई थीं। उन्हें एक डेडलाइन दी गई थी और ये लोग उससे बहुत ज्यादा लेट हो चुके थे। तो मैंने इन्हें कॉल करके पूछा कि तुम लोग कहां हो? तो नव्या ने जवाब दिया मैं तो अपने कमरे में ही हूं नानी। जबकि नव्या तब भी पार्टी में ही थी। इसके बाद मैं तुरंत नव्या के कमरे में पहुंची और देखती हैं कि नव्या तो कमरे में है ही नहीं। इतने में ही नव्या घर में आ रही थीं। तब मैंने नव्या को रंगे हाथ पकड़ा था।